menu-icon
India Daily

Chunnari Chunnari Video: सलमान खान के ‘चुनरी चुनरी’ गाने के रिमेक पर इन सितारों ने ऐसे लगाए ठुमके, वीडियो देख भड़के लोग

Chunnari Chunnari Video: वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में पहली बार एक साथ नजर आएंगे. लेकिन फिल्म के सेट से लीक हुए एक वीडियो ने फैंस को नाराज कर दिया है. कई फैंस ने मेकर्स से इस रीमिक्स को हटाने की मांग की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chunnari Chunnari Video
Courtesy: Social Media

Chunnari Chunnari Video: बॉलीवुड के चहेते एक्टर वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में पहली बार एक साथ नजर आएंगे. लेकिन फिल्म के सेट से लीक हुए एक वीडियो ने फैंस को नाराज कर दिया है. इस वीडियो में तिकड़ी ‘चुनरी चुनरी’ के रीमिक्स वर्जन पर डांस करती दिख रही है, जिसे सलमान खान और सुष्मिता सेन ने ‘बीवी नं. 1’ में अमर कर दिया था.

वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो में वरुण, पूजा और मृणाल रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी में ‘चुनरी चुनरी’ के रीमिक्स पर थिरकते नजर आए. रेमो को भी वीडियो में देखा गया. इस गाने का नया वर्जन सुनकर फैंस भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया इसे बंद करो!' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ''गीत का सत्यानाश! इस प्रतिष्ठित गाने को बर्बाद न करें.' कई फैंस ने मेकर्स से इस रीमिक्स को हटाने की मांग की है.

‘चुनरी चुनरी’ के रीमिक्स पर फैंस की नाराजगी

1999 में रिलीज हुए ‘बीवी नं. 1’ के ‘चुनरी चुनरी’ गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया था और अभिजीत भट्टाचार्य व अलका याज्ञिक ने गाया था. सलमान और सुष्मिता की केमिस्ट्री ने इसे एक आइकॉनिक गाना बना दिया. फैंस का मानना है कि इस गाने का रीमिक्स इसकी मूल भावना को खराब कर रहा है. एक नेटिजन ने लिखा, 'कृपया इस गाने को बख्श दो.' दूसरे ने कहा, 'यह गाना हमारी यादों का हिस्सा है, इसे क्यों छेड़ा जा रहा है?' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krish☆ (@imkrishnayana)

है जवानी तो इश्क होना है की स्टारकास्ट

‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण, पूजा और मृणाल के अलावा मौनी रॉय भी एक अहम किरदार में दिखेंगी. खबरों के मुताबिक, जिमी शेरगिल और चंकी पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म वरुण और उनके पिता डेविड धवन की तीसरी साझेदारी है. इससे पहले दोनों ‘मैं तेरा हीरो’ (2014) और ‘जुड़वा 2’ (2017) में साथ काम कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने रीमिक्स संस्कृति की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'हर पुराने गाने को रीमिक्स करने की क्या जरूरत है? नए गाने क्यों नहीं बनाते?' वहीं, कुछ फैंस ने वरुण और पूजा की जोड़ी की तारीफ की, लेकिन रीमिक्स को लेकर उनकी नाराजगी बरकरार रही. निर्माताओं ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.