menu-icon
India Daily

Saiyaara Theatre Videos: सिर चढ़ा सैयारा का बुखार, थिएटर क्रेज देख क्यों भौखलाए लोग, मेकर्स पर लगाए पेड पीआर के आरोप?

Saiyaara Theatre Videos: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थिएटर वीडियो में फैंस गानों पर नाचते, तालियां बजाते और फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन वीडियो ने एक नई बहस छेड़ दी है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Theatre Videos
Courtesy: X

Saiyaara Theatre Videos: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. इस रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा ने न केवल 190 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, बल्कि दर्शकों के बीच अभूतपूर्व उत्साह भी पैदा किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थिएटर वीडियो में फैंस गानों पर नाचते, तालियां बजाते और फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन वीडियो ने एक नई बहस छेड़ दी है: क्या ये सारी हरकतें पेड पीआर का हिस्सा हैं, या दर्शकों की सच्ची भावनाएं? 

सोशल मीडिया पर सैयारा के थिएटर वीडियो ने तूफान मचा रखा है. एक वीडियो में एक युवक आईवी ड्रिप लगाए सिनेमाघर में फिल्म देखते हुए भावुक हो रहा है. दूसरी क्लिप में एक लड़की फिल्म के क्लाइमेक्स के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आई. एक और वायरल वीडियो में एक शख्स शर्ट उतारकर स्क्रीन के सामने चीखते-चिल्लाते और बेहोश होते दिखा. इन वीडियो ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया, और कई ने इसे पेड पीआर का हिस्सा करार दिया.

क्या है इन वायरल वीडियोज की सच्चाई

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, 'यह मिला... मुझे बहुत चिंता हो रही है... क्या यह पेड पीआर है या लोग सच में ऐसा कह रहे हैं?' दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'यह सच है, लेकिन मुझे लगता है कि यह चलन पीआर ने शुरू किया है.' कुछ यूजर्स ने तो यहां तक दावा किया कि मुफ्त टिकट देकर लोगों को ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए प्रेरित किया गया. एक कमेंट में लिखा था, 'उनका वीडियो कौन रिकॉर्ड कर रहा है? यह सोशल मीडिया पर क्यों आ रहा है और तुरंत वायरल हो रहा है? जाहिर है इसका जवाब पीआर ही है!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends)

कुछ यूजर्स ने इस दीवानगी को 'मानसिक स्वास्थ्य की समस्या' तक करार दिया, जबकि कुछ ने इसे 'मार्केटिंग स्ट्रैटेजी' बताया. एक यूजर ने लिखा, 'अरे भाई, पहले इलाज करा लो फिर मूवी देखना.' वहीं, @sauravyadav1133 ने एक्स पर पोस्ट किया, 'सैयारा देखते हुए ज्यादातर वीडियो पीआर के लिए ही बनाए गए हैं. लेकिन जो लोग सच में रो रहे हैं... वो संवेदनशील लोग हैं.'

सैयारा की साइलेंट मार्केटिंग

सैयारा की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी साइलेंट मार्केटिंग रणनीति रही है. मोहित सूरी, अक्षय विधानी, और यश राज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने जानबूझकर प्रमोशन से दूरी बनाई है. रिलीज से पहले अहान और अनीत ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंटरव्यू या सोशल मीडिया प्रमोशन नहीं किया. जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में मोहित सूरी ने कहा, 'जब तक दोनों अभिनेताओं के पास बात करने के लिए कुछ नहीं होता, तब तक बातचीत 'सेट पर शरारती कौन है?' या 'मोहित सूरी के साथ काम करना कैसा लग रहा है?' जैसे सवालों से भरी रहेगी. ये सब बेकार की बातें हैं.'