menu-icon
India Daily

इस एक्ट्रेस के साथ हो गया बड़ा स्कैम, प्रोड्यूसर ने काम देने के बहाने मांगे पैसे और फिर..., दर्ज कराई FIR

Ruchi Gujjar: एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म मेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ ₹25 लाख की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है. यह मामला एक हिंदी टीवी सीरियल और फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' से जुड़े वित्तीय विवाद से संबंधित है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ruchi Gujjar
Courtesy: Social Media

Ruchi Gujjar: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म मेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ ₹25 लाख की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है. यह मामला एक हिंदी टीवी सीरियल और फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' से जुड़े वित्तीय विवाद से संबंधित है. 24 जुलाई 2025 को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, 27 साल की रुचि गुज्जर, जो जोगेश्वरी पश्चिम की रहने वाली हैं, ने 36 साल के करण सिंह चौहान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. 

प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी), 352 (आपराधिक विश्वासघात), और 351(2) (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. रुचि ने अपनी शिकायत में बताया कि चौहान ने सोनी टीवी पर एक हिंदी सीरियल के लिए सह-निर्माता बनने का प्रस्ताव देकर उनसे ₹25 लाख की राशि हड़प ली. 

क्यों फिल्म मेकर पर भड़कीं रुचि गुज्जर

रुचि गुज्जर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2023 में वह और करण सिंह चौहान एक साथ रह रहे थे. मध्य प्रदेश के रहने वाले निवासी चौहान का कोई निश्चित पता नहीं है, लेकिन उस समय उनका अंधेरी पश्चिम में एक ऑफिस था. चौहान ने रुचि को नाजिया शेख नाम की एक महिला से मिलवाया, जिसे उन्होंने सोनी टीवी की कर्मचारी बताया और दावा किया कि वह उनके प्रस्तावित सीरियल को मंजूरी दिलवाएगी.

जून 2023 में, चौहान ने रुचि को सूचित किया कि प्रोजेक्ट को जल्द ही मंजूरी मिलने वाली है और उनसे निवेश के लिए पैसे मांगने शुरू किए. जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच, रुचि ने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के माध्यम से छह किश्तों में चौहान की कंपनी के स्टूडियोज और दूसरे खातों में ₹25 लाख ट्रांसफर किए.

धोखाधड़ी का खुलासा

रुचि ने जब सीरियल की प्रगति के बारे में पूछताछ की, तो चौहान ने टालमटोल भरे जवाब दिए. शक होने पर, रुचि ने नाजिया शेख से संपर्क किया, जिन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल होने या मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद, चौहान ने दावा किया कि उन्होंने रुचि के पैसे 'सो लॉन्ग वैली' नामक फिल्म में निवेश कर दिए हैं, जो 27 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी. उन्होंने वादा किया कि फिल्म बिकने के बाद रुचि को उनके पैसे वापस मिल जाएंगे और उनका नाम क्रेडिट में शामिल होगा. हालांकि, जब रुचि ने अपने पैसे वापस मांगे, तो चौहान ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया.