menu-icon
India Daily

Abhishek Bachchan Secret: ऐश्वर्या या जया बच्चन... किसके सामने अभिषेक बच्चन के छुटते हैं ज्यादा पसीने? वायरल वीडियो में बहन श्वेता ने खोली पोल

Abhishek Bachchan Secret: करण जौहर का मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में अभिषेक ने खुलासा किया कि वह अपनी मां जया बच्चन से ज्यादा डरते हैं या पत्नी ऐश्वर्या राय से, लेकिन श्वेता का जवाब सुनकर फैंस हंस पड़े.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan Secret
Courtesy: Social Media

Abhishek Bachchan Secret: करण जौहर का मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ एक बार फिर चर्चा में है. शो के एक पुराने एपिसोड की मजेदार क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में अभिषेक ने खुलासा किया कि वह अपनी मां जया बच्चन से ज्यादा डरते हैं या पत्नी ऐश्वर्या राय से, लेकिन श्वेता का जवाब सुनकर फैंस हंस पड़े.

करण जौहर ने अभिषेक से रैपिड फायर राउंड में पूछा, 'आप किससे ज्यादा डरते हैं, अपनी मां से या पत्नी से?' अभिषेक ने तुरंत जवाब दिया, 'मेरी मां से.' लेकिन श्वेता ने तपाक से बीच में कहा, 'पत्नी से.' इस पर अभिषेक ने मजाक में कहा, 'यह मेरा रैपिड फायर है, चुप रहो!' यह हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस ने इसे खूब पसंद किया और टिप्पणी की, 'श्वेता ने सच बोल दिया!' एक यूजर ने लिखा, 'अभिषेक का जवाब मजेदार था, लेकिन श्वेता ने पते की बात कही.'

कान्स में ऐश्वर्या राय का जलवा

इस बीच, ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा. लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में वह 21 मई को रेड कार्पेट पर नजर आईं. पहले दिन उन्होंने सोने की सजावट वाली सफेद साड़ी में शाही अंदाज में जलवा बिखेरा. दूसरे दिन, 22 मई को, उन्होंने गौरव गुप्ता का ब्लैक गाउन पहना, जिसमें डुअल सीक्विन्ड वर्क और बेज शॉल ने उनके लुक को और निखारा. उनकी बेटी आराध्या भी काले परिधान में उनके साथ थीं, और मां-बेटी की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की घोषणा की, जिसे रितेश देशमुख डायरेक्ट कर रहे हैं. 21 मई को फिल्म का पहला लुक और रिलीज डेट का खुलासा हुआ. यह फिल्म महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास पर आधारित है और इसमें संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते और जेनेलिया देशमुख जैसे सितारे हैं. जेनेलिया इस फिल्म को मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले सह-निर्मित भी कर रही हैं. फिल्म 1 मई, 2026 को महाराष्ट्र दिवस पर रिलीज होगी.

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई के जुहू में बच्चन परिवार के निवास ‘प्रतीक्षा’ में हुई थी. इस अंतरंग समारोह में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. 2011 में दंपति ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को हमेशा पसंद रही है.


Icon News Hub