मुंबई: बॉलीवुड के चहेते जोड़े राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों की बौछार हो गई है. इस शनिवार सुबह, कपल ने अपनी पहली संतान यानी बेबी गर्ल के आने की खुशखबरी दी. यह तो और भी खास हो गया क्योंकि यह खुशखबरी उनके 4वीं शादी की सालगिरह पर आई.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपने जज्बात शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे 4वीं शादी की सालगिरह पर भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद हमें मिला है. हम बेहद खुश हैं, भगवान ने हमें एक प्यारी सी बेबी गर्ल दी है.' साथ ही, उन्होंने एक खूबसूरत कार्ड भी शेयर किया, जिसमें यूनिकॉर्न और एक पालकी दिख रही थी, जो इस खुशखबरी को और भी जादुई बना रहा था. यहां देखें पोस्ट
बॉलीवुड के दोस्त और साथी सितारे भी जोड़ी को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे. सोफी चौधरी ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई! तुम दोनों को और तुम्हारी राजकुमारी को ढेर सारा प्यार! भगवान का आशीर्वाद.' नेहा धूपिया ने उन्हें माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दीं, कहां, 'बधाई हो! माता-पिता बनने की दुनिया में स्वागत है.' इसके अलावा, अली फजल और नीति मोहन ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं.
राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी 2014 में शुरू हुई थी जब दोनों ने 'सिटी लाइट्स' फिल्म के सेट पर एक साथ काम किया था. 11 साल डेटिंग करने के बाद, इस जोड़े ने 15 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ में एक निजी समारोह में शादी की. जुलाई में पत्रलेखा के गर्भवती होने की खबर सामने आई थी, जो उनकी और उनके फैंस की खुशी का कारण बनी.
हाल ही में, इस जोड़े ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी KAMPA Film की शुरुआत की थी और अब वे जीवन के सबसे खास चैप्टर माता-पिता बनने में कदम रख चुके हैं. फैंस इस नन्ही राजकुमारी को बॉलीवुड के सबसे क्यूट जोड़े का नया सितारा मान रहे हैं. हाल ही में राजकुमार राव 'मालिक' (July 11, 2025) और 'भूल चूक माफ' (May 9, 2025) में नजर आए थे. 'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा थी जिसमें वे एक गैंगस्टर की भूमिका में थे, जबकि 'भूल चूक माफ' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी थी.