menu-icon
India Daily

दुबई में शाहरुख खान ने लॉन्च की अपने नाम की पहली बिल्डिंग, इवेंट हुए इमोशनल; कहा-'मेरी मां होती तो...'

मुंबई में हुए एक ग्रैंड इवेंट में शाहरुख खान ने दुबई की 56 मंजिला शाहरुख्स डेन्यूब बिल्डिंग लॉन्च की, जिसका नाम उनके ऊपर रखा गया है. इमोशनल SRK ने कहा, 'मेरी मां होती तो बहुत खुश होती. यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है.'

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Shahrukh Khan Property India Daily

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शुक्रवार को मुंबई में एक ग्रेंड इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उनकी जिंदगी का एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ. दुबई में बनने वाली पहली बिल्डिंग, जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया है ‘Shahrukhz Danube’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया. यह 56 मंजिला टावर लगभग 450 स्क्वायर फीट की प्रीमियम ऑफिस स्पेस के साथ तैयार किया जा रहा है.

इवेंट में शाहरुख खान इमोशनल हो गए और कहते हैं, 'मेरी मां होती तो बहुत खुश होती. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. जब मेरे बच्चे आएंगे, मैं गर्व से कहूंगा ये पापा की बिल्डिंग है.' यह कार्यक्रम Danube के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान सज्जान की मौजूदगी में आयोजित हुआ.

SRK ने इवेंट में लगाए चार चांद

जिस इंवेट में शाहरुख खान हो वहां माहौल ठंडा हो ऐसे कैसे हो सकता है. सुपरस्टार ने अपनी मौजुदगी और क्लासिक बॉलीवुड अंदाज से माहौल गर्म कर दिया.  उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ और ‘डॉन’ के आइकॉनिक मोमेंट्स दोबारा पेश किए, जिसे देखकर लोग झूम उठे. शाहरुख ने मजाक में कहा, 'मैं ईद का चांद बन गया हूं… कम दिखता हूं, लेकिन जब दिखता हूं, कमाल कर देता हूं!' फराह खान कार्यक्रम में मौजूद थीं उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा, 'शाहरुख ने सिर्फ चार लोगों को अपना नाम दिया है गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम.”

क्यों किया SRK ने यह प्रोजेक्ट साइन?

शाहरुख ने बताया कि वह ऐसी चीजों के लिए आसानी से राजी नहीं होते, लेकिन इस बार कहानी अलग थी. उन्होंने कहा, 'रिजवान भाई ने अपनी बीमार पत्नी के बारे में बताया. उनकी बात ने मेरे दिल को छू लिया. यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है जो बड़े शहरों में सपने लेकर आते हैं. अगर मैं उनके सपनों का हिस्सा बन पाऊं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'

बिल्डिंग की खासियतें

  • 56 मंजिला टावर
  • हेलिपैड और स्विमिंग पूल
  • एंट्रेंस पर शाहरुख की विशाल प्रतिमा
  • 3-4 साल में निर्माण पूरा
  • भविष्य में इसे कई शहरों में विस्तार करने की योजना

SRK के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और बेटी सुहाना खान भी शामिल हैं. इसके अलावा, उनके बेटे आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ भी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.