कभी सुसाइड करने वाली थी अजय देवगन की ये हीरोइन, अब जीती हैं ऐसी लाइफ
Antima Pal
2025/08/06 16:22:15 IST
कभी सुसाइड करने वाली थी एक्ट्रेस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चमकती सितारा का सफर आसान नहीं था?
Credit: social mediaमुश्किल दौर का किया सामना
एक समय था जब मृणाल ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का सामना किया और सुसाइड तक की सोच ली थी.
Credit: social mediaएक्टिंग से जीता सबका दिल
आज वह न केवल अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं बल्कि एक्ट्रेस लैविश लाइफ जीती हैं.
Credit: social mediaधनुष के साथ डेटिंग की अफवाह
बल्कि साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण भी सुर्खियों में हैं.
Credit: social mediaपॉपुलर टीवी शो से की शुरुआत
मृणाल ने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social mediaबॉलीवुड में राह बनानी नहीं थी आसान
लेकिन बॉलीवुड में उनकी राह आसान नहीं थी.
Credit: social mediaकई फिल्मों में आई नजर
लव सोनिया और सुपर 30 जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया.
Credit: social media'सीता रामम' से मिली खास पहचान
लेकिन असली पहचान मृणाल ठाकुर को 'सीता रामम' से मिली.
Credit: social mediaशुरुआती दिनों में ट्रोलिंग का करना पड़ा सामना
मृणाल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें ट्रोलिंग और नाकामी का सामना करना पड़ा.
Credit: social media