Raj Kundra: बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'मेहर' के प्रमोशन इवेंट में भावुक हो गए हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने निजी संघर्षों और पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति की तुलना करते हुए अपने जज्बात साझा किए. इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक वायरल वीडियो में राज हाथ जोड़कर पंजाबी में कहते नजर आते हैं, 'जिंदगी में मैं बहुत बार गिरा हूं, टूटा हूं, पर खत्म नहीं हुआ... पंजाब भी ऐसा ही है, हम गिरेंगे, टूटेंगे... पर खत्म नहीं होंगे... सबको प्यार देने के लिए धन्यवाद.'
उनके इस बयान ने वहां मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया और इंटरनेट पर भी लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं.
राज कुंद्रा पंजाबी फिल्मों में अपने डेब्यू 'मेहर' के जरिए कर रहे हैं. फिल्म को राकेश मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसमें उनकी पत्नी गीता बसरा भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. गीता लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि राज ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि फिल्म की पहले दिन की विश्वव्यापी कमाई पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दान की जाएगी.
Ye Raj Kundra Ko Kya Ho Gaya ?
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) September 8, 2025
Ro q Raha Hai ?
😱 pic.twitter.com/YqKNX5zXYW
राज कुंद्रा बीते कुछ सालों से कई विवादों में घिरे रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में राज और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. इसके बावजूद, राज अपनी नई फिल्म और समाजसेवी कदमों के जरिए सकारात्मक छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है. जहां एक ओर लोग उनकी भावुकता और पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए किए गए ऐलान की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पुराने विवादों को याद दिलाकर आलोचना भी कर रहे हैं.