menu-icon
India Daily

'कांग्रेस किसानों के दर्द का मजाक उड़ाती...,' अमित मालवीय ने VIDEO शेयर कर खड़गे पर बोला हमला

अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा: "अगली बार जब राहुल गांधी या कांग्रेस किसानों के लिए बोलने का दिखावा करें, तो उन्हें यह याद दिलाएं कि उनके अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के दर्द का मजाक उड़ाया था और उनसे कहा था कि 'हर समय रोना-धोना और प्रचार की तलाश मत करो.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Amit Malviya with Mallikarjun Kharge
Courtesy: X

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोमवार (8 अगस्त) को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर किसानों का अपमान करने और कांग्रेस की उस “प्रसिद्ध असंवेदनशीलता” को पेश करने का आरोप लगाया, जिसने दशकों तक किसानों को निराशा में धकेला.

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अगली बार जब राहुल गांधी या कांग्रेस किसानों की बात करने का ढोंग करें, तो उन्हें यह याद दिलाएं कि उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के दर्द का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘हर समय रोना और प्रचार की तलाश करना बंद करें.’ यह कांग्रेस की वही असंवेदनशीलता है, जिसने किसानों को दशकों तक निराशा में डुबोया.”

मोदी सरकार की किसान-केंद्रित पहल 

अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने किसानों के लिए वास्तविक क्रांति लाई. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने किसानों को विविधता अपनाने, आय दोगुनी करने, फसलों को मौसमी जोखिमों से बचाने और आधुनिक खेती तकनीकों को अपनाने में मदद की. मालवीय ने कहा, “कांग्रेस ने मजाक उड़ाया, लेकिन पीएम मोदी ने रिजल्ट दिए.”

कांग्रेस का किसानों के प्रति रवैया 

इधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी खड़गे पर किसानों के प्रति “असम्मान” का आरोप लगाया. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कल एक किसान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने अपना दर्द जताया, और खड़गे जी ने उन्हें भगा दिया. यह किसानों के प्रति उनका रवैया दिखाता है. कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को 8 साल तक लागू नहीं किया. कर्नाटक में हजारों किसानों ने आत्महत्या की… कांग्रेस किसानों के खिलाफ है.”

बिहार में कांग्रेस सांसद के वायरल VIDEO पर मचा विवाद  

शहजाद पूनावाला ने बिहार के कटिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के एक वायरल वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें ग्रामीणों के कंधों पर बैठकर दौरा करते देखा गया. पूनावाला ने इसे “हकदारी का भाव” करार देते हुए कहा, “बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी कांग्रेस को वीवीआईपी प्रोटोकॉल चाहिए? खड़गे जी किसानों का अपमान करते हैं, तारिक अनवर बाढ़ राहत का मजाक उड़ाते हैं. राहुल गांधी छुट्टियों पर हैं, आप छिपे हुए हैं, केवल पीएम मोदी ही वर्किंग मोड में हैं.”

 कांग्रेस की जमीनी हकीकत से दूरी 

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह रवैया उनकी जमीनी हकीकत से दूरी को दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की अनदेखी की, जबकि मोदी सरकार ने उनकी बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए.