Krrish 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म के निर्माता और ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू होगी और इसे 2027 में रिलीज करने की योजना है. खास बात यह है कि इस बार ऋतिक रोशन न केवल सुपरहीरो कृष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि फिल्म के निर्देशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन बजट तय करना एक चुनौती थी. उन्होंने कहा 'हमें अब फिल्म के लिए जरूरी बजट का सही अंदाजा हो गया है, इसलिए हम जल्द ही काम शुरू करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया काफी लंबा है, जिसके लिए पूरी तैयारी जरूरी है. इसीलिए शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होगी और फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में आएगी.
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' पर राकेश रोशन ने कर दी बड़ी अनाउसमेंट
'कृष' सीरीज की शुरुआत साल 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' से हुई थी, जिसका दर्शकों ने खूब दिल जीता था. यह सीरीज अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है. इस बार यश राज फिल्म्स के साथ मिलकर बन रही 'कृष 4' के लिए उम्मीदें और भी ऊंची हैं. यह पहली बार है जब राकेश रोशन की प्रोडक्शन कंपनी फिल्मक्राफ्ट और यश राज फिल्म्स एक साथ काम कर रहे हैं.
'कृष 4' होगी एक्शन और इमोशन से भरपूर
ऋतिक ने हाल ही में अपने निर्देशन की शुरुआत के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक फिल्ममेकर छिपा है. यह एक नया सफर है और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं.' फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऋतिक का यह नया अवतार कैसा होगा. 'कृष 4' न केवल एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी, बल्कि यह ऋतिक के करियर का एक नया मील का पत्थर भी साबित हो सकती है.