menu-icon
India Daily

जयपुर का रेस्टोरेंट बना जंग का मैदान, ग्राहकों और स्टाफ में जमकर चले थप्पड़ और घूंसे, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या थी वजह

जयपुर के नाहरगढ़ हिल्स स्थित पाडाव रेस्टोरेंट में रविवार रात सीट रिजर्वेशन को लेकर ग्राहकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दो महिलाएं भी विवाद में शामिल हुईं. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
ग्राहकों और रेस्तरां कर्मचारियों के बीच झगड़ा
Courtesy: Social Media

Jaipur Restaurant Fight: जयपुर में रविवार रात एक रेस्टोरेंट में सीट रिजर्वेशन को लेकर बड़ा विवाद हो गया. रेस्टोरेंट स्टाफ और कुछ ग्राहक आपस में भीड़ गए. इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. यह मामला नाहरगढ़ हिल्स पर स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम यानी RTDC के पाडाव रेस्टोरेंट का है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब आठ बजे दो कपल रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे थे. उन्होंने सीट पहले से रिजर्व करा रखी थी, लेकिन जब वे पहुंचे तो इस सीट को लेकर उनका रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया. थोड़ी देर में कहासुनी हाथापाई में बदल गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 15 लोग इस झगड़े में शामिल थे, जिनमें दो महिलाएं भी थीं.

देखें वायरल वीडियो

जमकर हुई मारपीट

वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं रेस्टोरेंट कर्मचारियों को थप्पड़ मार रही थीं और जोर-जोर से चिल्ला रही थीं. उनका आरोप था कि जब वे अपने पार्टनर का बचाव कर रही थीं तो रेस्टोरेंट स्टाफ ने उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की. कर्मचारियों ने भी पलटकर ग्राहकों पर हमला कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ग्राहकों का आरोप है कि उन्हें सीट रिजर्वेशन के बावजूद परेशान किया गया और उनके साथ मारपीट की गई, वहीं रेस्टोरेंट स्टाफ का कहना है कि ग्राहकों ने बिना वजह हंगामा किया और उन पर हमला किया.

पुलिस कर रही सीसीटीवी की फुटेज की जांच

यह घटना उस समय हुई जब रेस्टोरेंट में अन्य लोग भी मौजूद थे. झगड़े की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई और कई ग्राहक तुरंत रेस्टोरेंट छोड़कर चले गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मारपीट की शुरुआत किसने की. इस घटना ने राजस्थान पर्यटन निगम के प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि रेस्टोरेंट सीधे तौर पर सरकारी स्वामित्व में है. लोगों का कहना है कि ऐसे पर्यटन स्थलों पर आने वाले मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि राज्य की छवि खराब न हो. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.