menu-icon
India Daily

टॉम क्रूज की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने दूसरे दिन कमा लिए इतने करोड़

फिल्म ने न केवल हॉलीवुड की अन्य रिलीज जैसे फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स और थंडरबोल्ट्स को पीछे छोड़ा, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दी है. उदाहरण के लिए अजय देवगन की 'रेड 2' ने पहले दो दिनों में 31.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' को भी इसने पछाड़ दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mission Impossible 8
Courtesy: Social Media\

Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Day 2: मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. टॉम क्रूज की इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार परफॉर्म करते हुए 16.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह आंकड़ा पहले दिन की कमाई के बराबर है, जिससे फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में कुल 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

टॉम क्रूज की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

सैक्निल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह फिल्म 2025 में भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. टॉम क्रूज की लोकप्रियता और फिल्म के शानदार एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है. 

'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने दूसरे दिन कमा लिए इतने करोड़

फिल्म ने न केवल हॉलीवुड की अन्य रिलीज जैसे फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स और थंडरबोल्ट्स को पीछे छोड़ा, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दी है. उदाहरण के लिए अजय देवगन की 'रेड 2' ने पहले दो दिनों में 31.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' को भी इसने पछाड़ दिया.

खतरनाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म

मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज का यह आठवां और संभवतः आखिरी हिस्सा है, जिसमें टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार को जिंदा किया है. क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हैली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग और एंजेला बैसेट जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक खतरनाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, द एंटिटी, के इर्द-गिर्द घूमती है.

दर्शकों को खूब पसंद आ रही मिशन: इम्पॉसिबल 8

भारत में फिल्म की सफलता का श्रेय टॉम क्रूज के जबरदस्त फैन बेस और मजबूत एडवांस बुकिंग को जाता है. शहरी मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या यह फिल्म अपने पिछले पार्ट की तरह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी.