menu-icon
India Daily

'टाइट कपड़े पहनाए, दर्द में डॉक्टर से नहीं मिलने दिया...', प्रोड्यसूर ने प्रेग्नेंसी में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया टॉर्चर

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर के बुरे बर्ताव का खुलासा किया है. नेहा धूपिया के 'फ्रीडम टू फीड' लाइव सेशन में राधिका ने बताया कि कैसे उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को एक भारतीय प्रोड्यूसर ने बहुत ही हल्के तरीके से लिया. राधिका जो पिछले साल दिसंबर 2024 में मां बनी हैं, ने अपनी पहली तिमाही में काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया.

antima
Edited By: Antima Pal
'टाइट कपड़े पहनाए, दर्द में डॉक्टर से नहीं मिलने दिया...', प्रोड्यसूर ने प्रेग्नेंसी में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया टॉर्चर
Courtesy: social media

Radhika Apte On Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर के बुरे बर्ताव का खुलासा किया है. नेहा धूपिया के 'फ्रीडम टू फीड' लाइव सेशन में राधिका ने बताया कि कैसे उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को एक भारतीय प्रोड्यूसर ने बहुत ही हल्के तरीके से लिया. राधिका जो पिछले साल दिसंबर 2024 में मां बनी हैं, ने अपनी पहली तिमाही में काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया.

'टाइट कपड़े पहनाए, दर्द में डॉक्टर से नहीं मिलने दिया...'

राधिका ने बताया कि जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को दी, तो एक भारतीय प्रोड्यूसर ने उनकी स्थिति को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं पहली तिमाही में थी, मेरा शरीर बदल रहा था, मुझे भूख और दर्द हो रहा था, लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझे टाइट कपड़े पहनने के लिए कहा. मैं परेशान थी, फिर भी मेरी बात नहीं सुनी गई.' सबसे हैरानी की बात यह थी कि जब राधिका को सेट पर दर्द हुआ, तो उन्हें डॉक्टर से मिलने की अनुमति तक नहीं दी गई. इस अनुभव ने उन्हें गहराई तक बहुत ज्यादा प्रभावित किया.

प्रोड्यसूर ने प्रेग्नेंसी में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ किया ऐसा बर्ताव

वहीं राधिका ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अनुभव की तुलना में इसे पूरी तरह अलग बताया. उन्होंने कहा कि हॉलीवुड के एक फिल्ममेकर ने उनकी स्थिति को समझा और सहयोग दिया. जब राधिका ने उन्हें बताया कि वह ज्यादा खा रही हैं और उनका लुक बदल सकता है, तो डायरेक्टर ने हंसकर कहा, 'कोई बात नहीं, तुम प्रेग्नेंट हो, यह स्वाभाविक है.' बता दें कि राधिका ने 2012 में लंदन के मशहूर वायलिन वादक और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. उनकी लव स्टोरी और शादी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात 2011 में लंदन में हुई, जब राधिका एक साल के लिए वहां डांस सीखने के लिए गई थी.