menu-icon
India Daily

मुश्किल में फंसे रैपर Honey Singh और Karan Aujla, गाने में भाषा बनी मुसीबत, एक्शन में महिला आयोग

Karan Aujla and Honey Singh: पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाबी सिंगर करण औजला और हनी सिंह के गानों में महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. आयोग का कहना है कि इन सिंगर के गानों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बाद इस मामले में एक नोटिस जारी किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Karan Aujla and Honey Singh
Courtesy: Instagram

Karan Aujla and Honey Singh: पंजाब राज्य महिला आयोग ने दो पॉपुलर पंजाबी सिंगर के गानों में महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. पंजाबी सिंगर करण औजला के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'एमएफ गभरू' में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर विवाद छिड़ गया है. आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में एक नोटिस जारी किया है.

आयोग ने पंजाब के डीजीपी को इस मामले की जांच करने और जल्द जल्द कोई ठोस कदम उठाने के लिए कहा है. जिसके बाद सिंगर करण औजला को 11 अगस्त, 2025 को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है. पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह भी अपने गाने 'मिलियनेयर' को लेकर विवादों में हैं. पंजाब महिला आयोग ने उनके खिलाफ भी नोटिस जारी किया है.

पंजाबी सिंगर के खिलाफ नोटिस जारी

पंजाब के डीजीपी को एक पत्र भेजकर मामले की जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है और हनी सिंह को पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के साथ 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

Punjab Women Commission
Punjab Women Commission Social Media

बता दें की करण औजला के नए गाने 'एमएफ गभरू' का आधिकारिक संगीत वीडियो 1 अगस्त, 2025 को रिलीज किया गया था. इस गाने को करण औजला ने खुद लिखा, संगीतबद्ध और गाया है. इस गाने का संगीत इक्की ने दिया है. अपलोड होने के बाद से इस वीडियो को YouTube पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

हनी सिंह का गाना 'मिलियनेयर' 

दूसरी ओर, यो यो हनी सिंह का हिट पंजाबी गाना 'मिलियनेयर' पिछले साल अगस्त में रिलीज हुआ था. यह गाना हनी सिंह के एल्बम ग्लोरी का हिस्सा है. इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है. बता दें कि 2024 में हनी सिंह ने अपना एल्बम 'ग्लोरी' लॉन्च करके वापसी की थी. एल्बम में 18 साउंडट्रैक हैं, जिनमें 'मिलियनेयर', 'पायल', 'जट्ट मेहकमा', 'बोनिता', 'हाई ऑन मी' और अन्य शामिल हैं.