menu-icon
India Daily

TRP Race Week 30: आते ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने जमाई धाक, 'तारक मेहता' को झटका, यहां देखें टीआरपी का हाल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का रीमेक 29 जुलाई को स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर शुरू हुआ है. इस शो ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीत लिया और 2.5 टीआरपी के साथ पांच साल में हिंदी धारावाहिकों में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की. स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय के मिहिर की जोड़ी ने पुरानी यादें ताजा कर दीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TRP Race Week 30
Courtesy: social media

TRP Race Week 30: टीआरपी रेस में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ धमाकेदार वापसी की है. यह शो पहले ही हफ्ते में टीआरपी चार्ट पर नंबर वन बन गया है, जिसने पॉपुलर शो 'अनुपमा' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पीछे छोड़ दिया है.

आते ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने जमाई धाक

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का रीमेक 29 जुलाई को स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर शुरू हुआ है. इस शो ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीत लिया और 2.5 टीआरपी के साथ पांच साल में हिंदी धारावाहिकों में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की. स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय के मिहिर की जोड़ी ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. दर्शकों का कहना है कि शो में पुरानी कहानी का जादू और नए दौर का तड़का दोनों हैं, जो इसे खास बनाता है.

वहीं रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को भी 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले है. 'अनुपमा' भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बराबर बना हुआ है. रूपाली गांगुली का यह शो लंबे समय से टीआरपी की रानी बना हुआ था, लेकिन अब इसे कड़ी टक्कर मिल रही है. तीसरे नंबर पर राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को झटका

इसके अलावा पांचवे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. शो कुछ समय पहले नंबर वन पर था. इस कॉमेडी शो को इस बार टीआरपी में बड़ा झटका मिला है. टीआरपी में स्मृति ईरानी के शो ने अपनी धाक जमाई है. फैंस सोशल मीडिया पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की तारीफ कर रहे हैं और इसे पुरानी यादों का खजाना बता रहे हैं.

'अनुपमा' और 'तारक मेहता' कर पाएंगे वापसी?

एकता कपूर के इस शो ने न सिर्फ पुराने दर्शकों को लुभाया है. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान जैसे सितारे भी हैं, जो कहानी में नया रंग भर रहे हैं. पहले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की 38वीं शादी की सालगिरह दिखाई गई, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. टीआरपी की इस जंग में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने शानदार शुरुआत की है. अब देखना यह है कि क्या यह शो अपनी बादशाहत बरकरार रख पाएगा या 'अनुपमा' और 'तारक मेहता' वापसी करेंगे.


Icon News Hub