menu-icon
India Daily

Tanu Weds Manu 3: क्या कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु 3' से रिप्लेस हो गए आर माधवन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता आर. माधवन ने यह संभावना भी जताई कि तनु वेड्स मनु 3 में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म का पहला सीजन 2011 में रिलीज हुआ था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tanu Weds Manu 3
Courtesy: social media

Tanu Weds Manu 3: आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की तीसरी किस्त के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं, कुछ लोगों ने संकेत दिया है कि अभिनेता आर माधवन को फिल्म में अभिनय करने के लिए संपर्क किया गया था. हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में माधवन ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

आर माधवन ने क्या कहा

एक इंटरव्यू में माधवन से सीक्वल के बारे में पूछा गया, और पूछा कि क्या आनंद एल राय ने तीसरे भाग के लिए उनसे संपर्क किया है. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या तीसरी किस्त में उनके साथ कंगना ट्रिपल रोल में होंगी.

जिस पर, माधवन ने कहा, "जितना मैं इसके बारे में बात करना चाहता हूं, मुझे वास्तव में कोई जानकारी नहीं है. यह सिर्फ इंस्टाग्राम पर है। मीडिया और लोग मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं. न तो आनंद और न ही किसी और ने मुझसे भाग तीन के बारे में बात की है."

अभिनेता ने इस संभावना पर भी चुटकी ली कि तनु वेड्स मनु 3 में उन्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "मुझे कोई अंदाजा नहीं है और मुझे नहीं पता कि स्क्रिप्ट क्या है. शायद मैं इसमें नहीं हूं. शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है. मुझे इसका ज़रा भी अंदाज़ा नहीं है."

फिल्म फ्रेंचाइजी के बारे में

आर माधवन और कंगना रनौत 2011 की फिल्म तनु वेड्स मनु और 2015 में इसके सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ नजर आए थे. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बेहद सफल तनु वेड्स मनु का सीक्वल था, जो कंगना और आर माधवन द्वारा निभाए गए दो लोगों की रोमांटिक कॉमेडी थी. स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और जिमी शेरगिल जैसे अभिनेताओं ने बखूबी सपोर्ट किया था. 

इससे पहले, माधवन ने कहा था कि आप जानते हैं एक फिल्म से उम्मीदें होती हैं. देखिए, अगर यह एवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज़ का सीक्वल है, तो यह आसान है क्योंकि आपके पास एक टेम्पलेट है. लेकिन तनु वेड्स मनु के साथ, यह असंभव है और मुझे लगता है कि मैं इससे ऊब चुका हूं. मैं अब मनु बनकर वापस नहीं जाना चाहता.