menu-icon
India Daily

दुर्ग रेवले स्टेशन से पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का आरोपी, मुंबई पुलिस हुई रवाना

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी का नाम आकाश कनौजिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Saif Ali Khan
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी का नाम आकाश कनौजिया है. मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से इस संदिग्ध के बारे में सूचना मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की तस्वीर साझा की. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया. संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी. 

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.  RPF प्रभारी संजीव सिन्हा के मुताबिक, संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा था. इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई. सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है. 

सैफ अली खान के घर में उनपर जानलेवा हमला हुआ था. 15-16 जनवरी की रात उनके घर एक शख्स चोरी के इरादे से घर में घुस गया. चोर करीना-सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंच गया. सैफ ने उसका सामना किया जिसमें वे घायल हो गए. आरोपी ने चाकू से कई बार सैफ अली खान पर हमला किया. वहीं, शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज किया. 

सैफ को 6 जगह चाकू लगा

इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए. उनके शरीर में चाकू का चुकड़ा फंस गया था, जिसे सर्जरी के बाद निकाला गया. उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था. उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था.