महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच अभिनेता आर माधवन का बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाषा उनके लिए कभी दीवार नहीं बनी, बल्कि एक सेतु का काम करती रही है. माधवन के मुताबिक, देश की विविधता में भाषा एक अहम भूमिका निभाती है, लेकिन इसका इस्तेमाल किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं होना चाहिए.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा, "नहीं, मुझे कभी इसका अनुभव नहीं हुआ. मैं तमिल बोलता हूं, हिंदी भी बोलता हूं और मैंने कोल्हापुर में पढ़ाई की है, इसलिए मैंने मराठी भी सीखी है. मुझे भाषा को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं हुई." माधवन का कहना है कि भारत जैसे विविध भाषाओं वाले देश में संवाद और सम्मान दोनों जरूरी हैं.
यह विवाद अप्रैल में तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा गैर-मराठी बोलने वालों को निशाना बनाए जाने की कथित घटनाएं सामने आईं, जिससे मामला और गर्मा गया है. इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्रीय भाषाओं, पहचान और आपसी सम्मान को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है.
'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता अजय देवगन से इस विवाद पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में जवाब दिया, "आता माझी सटकली." वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की जानकारी है. जान्हवी कपूर के पार्टनर शिखर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कहा, "भाषा हमारी पहचान बनाती है. मराठी भी कोई अपवाद नहीं है, इसे संजोने की जरूरत है, लेकिन इसका गर्व दूसरों के सम्मान की कीमत पर नहीं आना चाहिए."
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन जल्द ही फिल्म 'धुरंधर' में नजर आएंगे, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी होंगे. इसके अलावा वह अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में भी दिखाई देंगे, जिसमें रकुल प्रीत सिंह भी होंगी. साल 2025 में माधवन पहले ही 'केसरी 2', 'टेस्ट' और 'आप जैसा कोई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.