menu-icon
India Daily

रिलीज से पहले विवादों में फंसी Squid Game 2, फिल्म 'लक' के डायरेक्टर ने लगाया कंटेंट कॉपी का आरोप

Squid Game 2 Controversy: इन दिनों ‘स्क्विड गेम‘ विवादों में फंसी हुई नजर आ रही है. दरअसल, सीरीज पर कंटेंट कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. ‘तुम्बाड’ निर्माता सोहम शाह ये आरोप लगाया है. इसके साथ उन्होंने ‘स्क्विड गेम’ के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Soham Shah On Squid Game
Courtesy: Instagram

Soham Shah On Squid Game: साउथ कोरिया की ड्रामा सीरीज ‘स्क्विड गेम‘ रिलीज होते ही खूब पॉपुलर हो गई थी. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और लोगों को खूब पसंद आई थी. कहा जा रहा है कि साल के अंत तक इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज हो सकता है. लेकिन इन दिनों ‘स्क्विड गेम‘ विवादों में फंसी हुई नजर आ रही है. दरअसल, सीरीज पर कंटेंट कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. ‘तुम्बाड’ निर्माता सोहम शाह ने यह आरोप लगाया है. इसके साथ उन्होंने ‘स्क्विड गेम’ के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह ने ‘स्क्विड गेम’ के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है. उन्होंने दावा किया है कि साल 2009 में आई उनकी ‘लक’ फिल्म की कहानी को इस कोरियन सीरीज ने काफी हद तक कॉपी किया है. इसके साथ सोहम शाह ने ‘स्क्विड गेम’ के मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. 

सोहम शाह ने किया दावा

‘स्क्विड गेम’ की कहानी लिखने वाले राइटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी सीरीज की कहानी 2009 में लिखी थी. उसी साल फिल्म 'लक' रिलीज हुई थी. सोहम शाह का कहना है कि उस समय लक फिल्म की काफी एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग हुई थी जिसके चलते स्क्विड गेम के मेकर्स तक पहुंच गई. इसके बाद उन्होंने कहानी को कॉपी कर ली. 

‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन

‘स्क्विड गेम’ की कहानी कुछ प्रतिस्पर्धी खेलों पर बेस्ड है. इस गेम में  कुछ गरीब और मजबूर लोगों को पैसों की लालच देकर खेल में शामिल किया जाता है. इस खेल में जो हारता है उसकी मौत हो जाती है और आखिरी में एक प्लेयर को जीतने पर पैसे मिलते हैं. रिलीज होने के तुरंत बाद यह वेब सीरीज काफी हिट हो गई थी. ऐसे में अब मेकर्स ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं.