Karisma Kapoor-Sunjay Kapoor: करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी टूटने के पीछे प्रिया सचदेव का नाम एक बार फिर चर्चा में है. संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने प्रिया सचदेव को करिश्मा और संजय के रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार ठहराया. मंदिरा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि संजय और प्रिया की नजदीकियां एक फ्लाइट में मुलाकात के बाद शुरू हुई थीं, जिसे उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया. मंदिरा के अनुसार करिश्मा और संजय की शादी उस वक्त अच्छे दौर में थी. उनके बेटे कियान का जन्म हुआ था और संजय अपने बच्चों के प्रति बेहद समर्पित थे.
मंदिरा ने कहा, 'एक ऐसी महिला, जो एक नई मां बनी हो, उसके परिवार में दखल देना गलत है. किसी का खुशहाल रिश्ता तोड़ना ठीक नहीं. करिश्मा को ऐसा नहीं सहना चाहिए था.' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता प्रिया के खिलाफ थे और नहीं चाहते थे कि संजय उनसे शादी करें. मंदिरा ने बताया कि परिवार में किसी ने भी प्रिया और संजय के रिश्ते का समर्थन नहीं किया, लेकिन वह अपने भाई के प्रति प्यार के कारण उनके साथ खड़ी रहीं.
प्रिया सचदेव की वजह से टूटा था करिश्मा कपूर का घर?
मंदिरा ने यह भी कहा कि करिश्मा के पास बच्चे और एक परिवार था और संजय को अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए थी. इस खुलासे ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है, क्योंकि करिश्मा और संजय की शादी का टूटना उस वक्त सुर्खियों में था. दोनों की शादी 2003 में हुई थी और 2016 में तलाक के साथ खत्म हुई.
संजय कपूर की बहन ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इस दौरान उनके दो बच्चे समायरा और कियान भी चर्चा में रहे. यह खुलासा न केवल करिश्मा और संजय के रिश्ते की अनकही कहानी को सामने लाता है, बल्कि प्रिया सचदेव के किरदार पर भी सवाल उठाता है. मंदिरा के बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां प्रशंसक करिश्मा के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. यह मामला एक बार फिर बॉलीवुड की गॉसिप की दुनिया में गर्मागर्म चर्चा का विषय बन गया है.