menu-icon
India Daily

Anshula Kapoor Engagement: खूब बन-ठन कर सौतेली बहन अंशुला कपूर की सगाई में पहुंची जाह्नवी और खुशी, सामने आई फंक्शन की लेटेस्ट फोटोज

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने मंगेतर रोहन ठक्कर के साथ सगाई की घोषणा कर दी है. गुरुवार को उनकी गोढ़ धाना की रस्म हुई. शनिवार को अंशुला ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिल की बात फैंस के साथ बांटी. अंशुला ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को खूबसूरती से जाहिर किया. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anshula Kapoor Engagement
Courtesy: social media

Anshula Kapoor Engagement: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने मंगेतर रोहन ठक्कर के साथ सगाई की घोषणा कर दी है. गुरुवार को उनकी गोढ़ धाना की रस्म हुई. शनिवार को अंशुला ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिल की बात फैंस के साथ बांटी. अंशुला ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को खूबसूरती से जाहिर किया. 

उन्होंने लिखा, 'यह सिर्फ गोढ़ धाना नहीं था, बल्कि प्यार हर छोटी-छोटी चीज में नजर आ रहा था. रोहन के पसंदीदा शब्द हमेशा 'ऑलवेज एंड फॉरएवर' रहे हैं और आज ये शब्द सबसे प्यारे अंदाज में साकार हो गए. रोहन का प्यार मुझे यह एहसास दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे पलों में जिया जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

उन्होंने आगे लिखा, 'एक कमरा जो हंसी, गले लगने, आशीर्वाद और उन लोगों से भरा था, जो हमारी दुनिया को पूरा करते हैं और फिर मां का प्यार... जो चुपके से हमें चारों ओर से घेर रहा था. उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी मौजूदगी में, जो हर जगह महसूस हो रही थी. मैंने चारों ओर देखा और सोचा: यही तो हमेशा का एहसास होना चाहिए. रब राखा.' 

डेटिंग ऐप पर हुई थी अंशुला और रोहन की मुलाकात

अंशुला और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इस साल जुलाई में रोहन ने अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया था. उस वक्त अंशुला ने एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं कभी परियों की कहानियों में विश्वास करने वाली लड़की नहीं रही, लेकिन रोहन ने मुझे उस दिन जो दिया, वो उससे कहीं बेहतर था. क्योंकि यह सोचा-समझा, सच्चा और हमारा था. मैंने हां कहा.' सगाई की तस्वीरों में अंशुला और रोहन की खुशी साफ झलक रही है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. यह खूबसूरत पल अंशुला और रोहन के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो प्यार और साथ की मिसाल बन गया है.