Prithviraj kapoor Death Anniversary: 1960 के दशक में मुमताज और शम्मी कपूर की प्रेम कहानी ने सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ के गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' में दोनों की जोड़ी हिट रही. सेट पर दोनों को प्यार हो गया. शम्मी ने मुमताज को प्रपोज भी किया, लेकिन मुमताज ने यह प्रपोजल ठुकरा दिया. रेडियो नशा के साथ बातचीत में मुमताज ने इस फैसले के पीछे की वजह बताई.
मुमताज ने खुलासा किया कि शम्मी के पिता पृथ्वीराज कपूर का घर में सख्त नियम था. वह नहीं चाहते थे कि उनकी बहुएं फिल्मों में काम करें. मुमताज ने बताया, 'पापाजी (पृथ्वीराज) बहुत खास थे. वह नहीं चाहते थे कि बहू काम करे. शम्मी जी ने मुझसे कहा कि अगर शादी करनी है, तो तुम्हें काम छोड़ना होगा.' मुमताज अपने करियर को लेकर गंभीर थीं और अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहती थीं.
मुमताज ने बताया कि वह बहुत महत्वाकांक्षी थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने शम्मी जी से कहा कि मुझे काम करना है. उन्होंने कहा कि पापाजी मना कर रहे हैं.' इस वजह से मुमताज ने प्यार को ठुकरा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उन्हें एक किरदार मिल सकता था, लेकिन पृथ्वीराज के नियम के कारण वह मौका चूक गईं. राज कपूर ने मुमताज की तस्वीरें देखकर शम्मी से पूछा, 'शादी कर रहा है क्या?' शम्मी का जवाब था, 'मुझे नहीं पता.' इस अनिश्चितता के कारण राज ने मुमताज को कास्ट नहीं किया.
मुमताज ने कपूर परिवार के नियमों का सम्मान किया. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें दोष नहीं देती. यह उनका नियम था, और वे सही थे.' मुमताज ने बताया कि पहले गीता बाली को भी काम छोड़ने के लिए कहा गया था. मुमताज ने कहा, 'आज की पीढ़ी में चीजें बदल गई हैं, लेकिन उस समय कई लोग अपनी पत्नी को काम करने की इजाजत नहीं देते थे,'
शम्मी कपूर की पहली शादी गीता बाली से हुई, जिनका 1965 में निधन हो गया. इसके बाद 1969 में उन्होंने नीला देवी से शादी की. मुमताज ने 1974 में व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी की और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले गईं.