menu-icon
India Daily

प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की विधवाओं और बच्चों के लिए दान किए 1.10 करोड़ रुपये

प्रीति ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर परिवारों को वापस देना एक सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. हमारे सैनिकों के बलिदान का कोई सच्चा मोल नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर उनकी यात्रा को समर्थन दे सकते हैं. हमें भारत के सशस्त्र बलों पर गर्व है

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Preity Zinta donated Rs 1.10 crore for army widows and children after Operation Sindoor

बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के कल्याण के लिए 1.10 करोड़ रुपये का दान दिया है. यह योगदान दक्षिण-पश्चिमी कमांड के तहत सेना पत्नी कल्याण संघ (AWWA) को प्रदान किया गया. यह पहल पंजाब किंग्स, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उनकी सह-स्वामित्व वाली टीम के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम का हिस्सा है.

वीर नारियों को सशक्त बनाने के लिए
प्रीति जिंटा ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह दान दिया. शनिवार (24 मई) को जारी एक बयान में कहा गया, "यह दान वीर नारियों को सशक्त बनाने और उनके बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए है." यह राशि पंजाब किंग्स के CSR फंड से प्रीति के हिस्से के रूप में दी गई है.

जयपुर में आयोजित समारोह में प्रीति ने सौंपी रकम

जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रीति ने यह राशि AWWA को सौंपी. इस अवसर पर सेना कमांडर दक्षिण-पश्चिमी कमांड, क्षेत्रीय अध्यक्ष शप्त शक्ति AWWA और सेना के परिवार मौजूद थे. प्रीति ने कहा, "हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर परिवारों को वापस देना एक सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. हमारे सैनिकों के बलिदान का कोई सच्चा मोल नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर उनकी यात्रा को समर्थन दे सकते हैं. हमें भारत के सशस्त्र बलों पर गर्व है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों का हम अटूट समर्थन करते हैं. हम राष्ट्र और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट हैं."