Anushka-Virat Visits Ayodhya: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 25 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस कपल ने मंदिर में दर्शन करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो अब वायरल हो चुके हैं.
वीडियो में विराट कोहली ऑफ-व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं और उनके गले में फूलों की माला भी देखी जा सकती है. वहीं, अनुष्का शर्मा ने हल्के बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ था. बता दें कि कपल ने इस महीने की शुरुआत में वृंदावन भी यात्रा की थी, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया था.
#WATCH | Uttar Pradesh: Indian Cricketer Virat Kohli, along with his wife and actor Anushka Sharma, visited and offered prayers at Hanuman Garhi temple in Ayodhya. pic.twitter.com/pJAGntObsE
— ANI (@ANI) May 25, 2025Also Read
हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास जी महाराज ने विराट और अनुष्का के मंदिर दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आध्यात्मिकता, संस्कृति, भगवान और सनातन धर्म से गहरी लगाव है. उन्होंने भगवान राम लल्ला के दर्शन किए और फिर भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने आध्यात्मिकता और पुरानी कथाओं पर चर्चा भी की...'
हाल ही में, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज से 14 साल पहले जब मैंने टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था, तो कभी सोचा नहीं था कि ये यात्रा मुझे कहां तक लेकर जाएगी. इस यात्रा ने मुझे परखा, आकार दिया और जीवनभर याद रखने योग्य कई महत्वपूर्ण बातें सिखाईं.'
इस खबर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने विराट को उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए सराहा, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी और विक्की कौशल शामिल हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. अनुष्का अब आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने जा रही हैं