मुंबई: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' आखिरकार रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कुछ छोटे बदलावों के बाद UA 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म में हिंसा के दो सीनों पर सेंसर बोर्ड की नजर पड़ी, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें संशोधित कर लिया. अब यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'द राजा साब' प्रभास की करियर में एक नया प्रयोग है. यह एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें प्रभास एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो पैसों की तंगी से जूझते हुए अपनी पुरानी हवेली की ओर रुख करता है. लेकिन वहां उसे भूतों और रहस्यों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे – एक रिबेल युवक और एक राजसी अंदाज वाला राजा साब.
निर्देशक मारुति ने इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया है, जिसमें शानदार VFX, डांस नंबर्स और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट इसलिए दिया क्योंकि इसमें कुछ डरावने और हिंसक सीन हैं. बोर्ड ने एक सीन में जमीन पर बहते खून को ब्लैक एंड व्हाइट करने को कहा, ताकि वह ज्यादा ग्राफिक न लगे. वहीं, एक अन्य सीन में सिर कटने की घटना को 4 सेकंड छोटा कर दिया गया. इन बदलावों के बाद फिल्म की लंबाई करीब 189 मिनट यानी 3 घंटे 9 मिनट हो गई है.
अच्छी बात यह है कि रोमांटिक सीन और डायलॉग्स पर कोई कट नहीं लगा, जिससे फिल्म की मूल भावना बरकरार रही।फिल्म की कास्ट भी कमाल की है. प्रभास के साथ मलाविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार लीड रोल में हैं. संजय दत्त विलेन के रूप में धमाल मचाएंगे, जबकि बोमन ईरानी जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में मजा आएंगे.
संगीत थमन एस का है और अब तक रिलीज हुए गाने जैसे 'रिबेल साब', 'सहाना सहाना' और 'नाचे नाचे' दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ट्रेलर में प्रभास का विंटेज लुक और हॉरर एलिमेंट्स ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. रिलीज से पहले ही 'द राजा साब' ने बिजनेस में कमाल कर दिखाया है. ओवरसीज में एडवांस बुकिंग जोरदार चल रही है और भारत में भी पेड प्रीमियर्स के लिए टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं.