मुंबई: ZEE5 की नई डॉक्यू-ड्रामा सीरीज 'हनीमून से हत्या' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है. यह सीरीज उन सच्ची घटनाओं पर आधारित है जहां शादी की मिठास हनीमून के बाद हत्या में बदल जाती है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियां अंदर से खोखली होती हैं और दबी हुई नफरत पत्नी को कातिल बना देती है.
टीजर की शुरुआत एक पावरफुल डायलॉग से होती है- 'औरत मां है, बहन है, लक्ष्मी है, सरस्वती है, तो काली भी है!' फिर दिखाया जाता है कि एक औरत जरूरत पड़ने पर किसी भी रूप में बदल सकती है. सीरीज वैवाहिक जीवन के उन काले सच को उजागर करेगी जो समाज जानता तो है, लेकिन मानना नहीं चाहता. इसमें महिलाओं की मानसिक स्थिति, दबाव और बदले की भावना को गहराई से दिखाया जाएगा.
सीरीज मुख्य रूप से दो बड़े हत्याकांडों पर फोकस करती है. पहला – मेरठ का नीला ड्रम कांड, जहां मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की. सौरभ को नींद की गोलियां देकर मार दिया गया, शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया. यह केस पूरे देश को हिला गया था. दूसरा – इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस, जहां सोनम ने हनीमून पर पति राजा को सुपारी देकर मरवा दिया. प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर साजिश रची और मेघालय में हत्या करवाई.
यह 5 एपिसोड वाली हिंदी सीरीज ट्रू क्राइम और डॉक्यूमेंट्री का मिक्स है. रीयल इंटरव्यू, रीक्रिएशन और मनोवैज्ञानिक एनालिसिस से कहानियां बताई जाएंगी. टीजर में इन दोनों केस की झलकियां हैं – नीला ड्रम से निकलता हाथ और हनीमून की आड़ में छिपी साजिश. दर्शकों को यह समझाया जाएगा कि प्यार, धोखा और कंट्रोल कैसे रिश्तों को तबाह कर देते हैं.
'हनीमून से हत्या' 9 जनवरी 2026 से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। अगर आप क्राइम स्टोरीज, साइकोलॉजिकल थ्रिलर और रीयल लाइफ मिस्ट्री पसंद करते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है. टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.