menu-icon
India Daily

थलापति विजय की 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट, CBFC की देरी से मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

'जन नायकन' की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है. थलापति विजय की फिल्म को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं जारी किया है.

antima
Edited By: Antima Pal
थलापति विजय की 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट, CBFC की देरी से मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Courtesy: x

मुंबई: थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. फिल्म 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आने वाली है, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं जारी किया है. इससे तमिलनाडु में एडवांस बुकिंग रुक गई है और फैंस के साथ थिएटर ओनर्स भी परेशान हैं. आखिरकार मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में अर्जेंट पिटीशन दाखिल कर दी है.

थलापति विजय की 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट

प्रोडक्शन हाउस KVN प्रोडक्शंस की तरफ से दायर याचिका में कोर्ट से CBFC को जल्दी सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 2:15 बजे होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 18 दिसंबर को CBFC को सबमिट की गई थी. बोर्ड ने कुछ छोटे-मोटे बदलाव सुझाए थे, जिन्हें मेकर्स ने तुरंत मान लिया और रिवाइज्ड वर्जन जमा कर दिया. फिर भी सर्टिफिकेट नहीं मिला है.

CBFC की देरी से मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

यह फिल्म विजय की एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म है, क्योंकि वे अब पूरी तरह पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. उनकी पार्टी तमिलगा वेट्री कड़गम के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सीटी निरमल कुमार ने CBFC पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने दिसंबर मध्य से फाइल रोके रखी है और अगर जल्दी सर्टिफिकेट नहीं मिला तो आगे कदम उठाएंगे.

फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा

'जन नायकन' को एच विनोथ ने डायरेक्ट किया है और इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रियमणि, प्रकाश राज जैसे स्टार्स हैं. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है. फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जो पोंगल पर ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार थी. तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. देरी की वजह से तमिलनाडु में बुकिंग नहीं खुल रही, जबकि दूसरे राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और मुंबई में कुछ शोज की टिकट्स बिक चुकी हैं.