menu-icon
India Daily

Pawan Singh Controversy: अंजलि राघव से विवाद के बाद अब कानूनी पचड़े में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, करोड़ों की ठगी का लगा आरोप!

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ स्टेज पर हुए विवाद के बाद अब उन पर वाराणसी के एक बिजनेसमैन को 1.57 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में पवन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pawan Singh Controversy
Courtesy: social media

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ स्टेज पर हुए विवाद के बाद अब उन पर वाराणसी के एक बिजनेसमैन को 1.57 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में पवन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

क्या है ठगी का मामला?

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता विशाल सिंह ने आरोप लगाया कि पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और अभिषेक चौबे ने मिलकर उन्हें भोजपुरी फिल्म में निवेश का लालच देकर ठगा. विशाल ने बताया कि 2017 में मुंबई में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात प्रेमशंकर और सीमा से हुई थी. दोनों ने उन्हें फिल्म में निवेश करने और भारी मुनाफे का वादा किया.

इसके बाद विशाल ने 32.60 लाख रुपये उनके खाते में जमा कराए और फिल्म के निर्माण व प्रचार में करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए. लेकिन न तो उनकी रकम वापस मिली और न ही वादा किया गया मुनाफा. आरोप है कि पवन सिंह ने विशाल को धमकी भी दी जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे.

अंजलि राघव विवाद ने भी बटोरी सुर्खियां

इससे पहले पवन सिंह का अंजलि राघव के साथ एक स्टेज इवेंट में वायरल वीडियो ने खूब चर्चा बटोरी. लखनऊ में गाने 'सइयां सेवा करे' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन ने अंजलि की कमर पर हाथ रखा, जिससे वह काफी अनकंफर्टेबल नजर आईं. वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी. हालांकि पवन सिंह ने सार्वजनिक माफी मांग ली और अंजलि ने उन्हें माफ कर दिया, लेकिन इस घटना ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.

बता दें कि ठगी के मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात), 467 (जालसाजी), 468 और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब बैंक लेनदेन और फिल्म फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है.