Nishanchi Trailer Out: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर 3 सितंबर 2025 को रिलीज हो गया है. इस फिल्म से शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. ट्रेलर में ऐश्वर्य का डबल रोल देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को एक्साइटेड कर रहा है. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'निशानची' एक मसाला एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का तड़का है. कहानी दो जुड़वां भाइयों, बबलू और डबलू, के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार ऐश्वर्य ठाकरे ने निभाया है. दोनों भाई दिखने में एक जैसे हैं, लेकिन उनके विचार और लाइफस्टाइल एकदम अलग हैं. ट्रेलर में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में तेज रफ्तार चेज, इमोशनल डायलॉग्स और रोमांचक सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे शानदार कलाकार भी हैं.
खास बात यह है कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इस फिल्म को मूल रूप से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे. साल 2016 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा सुशांत के साथ हुई थी, लेकिन उनकी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्मों 'दिल बेचारा' और 'ड्राइव' में व्यस्तता के कारण यह प्रोजेक्ट रुक गया. अनुराग ने बताया कि सुशांत ने बाद में उनके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को नए सिरे से शुरू किया.
बाल ठाकरे के पोते का डबल रोल में देसी स्वैग
'निशानची' का निर्माण जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह ने किया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले अनुराग कश्यप, प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने लिखा है. ट्रेलर को देखकर फैंस इसे अनुराग की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टाइल की कहानी बता रहे हैं. इसके म्यूजिक को भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे ने भी अपनी आवाज दी है.