menu-icon
India Daily

Diljit Dosanjh: 'नो एंट्री 2' से कट गया दिलजीत दोसांझ का पत्ता! बोनी कपूर ने खोला राज, क्या है नया प्लान?

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने बोनी कपूर की नो एंट्री 2 छोड़ दी है, जिसकी पुष्टि खुद फिल्म मेकर ने की है. तारीखों के टकराव के कारण दिलजीत इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए, लेकिन बोनी ने कहा, 'हम जल्द ही एक पंजाबी फिल्म साथ करेंगे.' नो एंट्री 2 अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh: बॉलीवुड के मशहूर मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में पुष्टि की है कि पंजाबी-सिंगर दिलजीत दोसांझ अब उनकी आगामी फिल्म नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं हैं. इस साल मई में रचनात्मक मतभेदों की खबरों के बाद, बोनी ने साफ किया कि दिलजीत का प्रोजेक्ट छोड़ने का कारण तारीखों का टकराव था. अब, इस मोस्टअवेटेड सीक्वल में वरुण धवन और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे.

नो एंट्री 2, जिसका निर्माण बोनी कपूर और डायरेक्ट अनीस बज्मी कर रहे हैं, अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जाने वाली थी. फिल्म में शुरू में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ को कास्ट किया गया था. हालांकि, तारीखों के टकराव के कारण दिलजीत ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है. बोनी ने कहा, 'हां, हम अच्छे रिश्तों में अलग हुए हैं क्योंकि तारीखें हमारी जरूरतों के अनुरूप नहीं थीं. उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ में एक पंजाबी फिल्म करेंगे.' 

दिलजीत का संगीतमय सफर

दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने संगीत करियर पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऑरा टूर 2025 की घोषणा की, जो 26 अक्टूबर को सिडनी से शुरू होगा. यह टूर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन, मेलबर्न, एडिलेड, पर्थ और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में 13 नवंबर को समाप्त होगा. उनकी यह व्यस्तता शायद नो एंट्री 2 की तारीखों के साथ टकराव का कारण बनी. बोनी कपूर ने एक हालिया कार्यक्रम में 2005 की ब्लॉकबस्टर नो एंट्री की मूल तिकड़ी सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को वापस न ला पाने का दुख जताया. 

नो एंट्री की विरासत

2005 में रिलीज हुई नो एंट्री अपनी कॉमेडी, चुटीले संवादों और शानदार अभिनय के लिए आज भी याद की जाती है. सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली अभिनीत यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. इसका सीक्वल अब नए चेहरों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. दिलजीत की अगली बड़ी फिल्म बॉर्डर 2 है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. अनुराग सिंह की डायरेक्टेड यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.