menu-icon
India Daily

उजड़ी पवित्र रिश्ता फेम प्रार्थना बेहेरे की दुनिया, सड़क हादसे में हुआ पिता का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे के पिता का 14 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Prarthana Behere Father Death -India Daily
Courtesy: Instagram ( prarthana.behere)

मुंबई: लोकप्रिय टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की ऑन-स्क्रीन बहन वैशाली का किरदार निभाने वाली  एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के पिता का 14 अक्टूबर 2025 को एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. यह हादसा महाराष्ट्र में हुआ, जिसमें प्रार्थना के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार और उनके चाहने वाले इस खबर से सदमे में हैं.

भावुक पोस्ट में छलका प्रार्थना बेहेरे का दर्द

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता की तस्वीर शेयर करते हुए प्रार्थना ने मराठी में एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'आपकी हंसी आज भी हमारे कानों में गूंजती है. आपका आत्मविश्वास हमें शक्ति देता है. आपने हमें सिखाया कि खुशी परिस्थितियों में नहीं, बल्कि नजरिए में होती है. आपकी ईमानदारी और निस्वार्थ प्रेम ने हमें मानवता का असली अर्थ समझाया. हालांकि अब आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपकी आवाज और गीत हमें हर दिन शक्ति देते हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आपके अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है. कुछ दिन पहले तक सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अब हर चीज खाली-खाली सी लगती है. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरी आंखों में आंसू तुम्हें कभी न दिखें. तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेगी. चिंता मत करना पापा, मैं मजबूत हूं क्योंकि मुझे पता है कि तुम अब भी मेरे साथ हो.'

परिवार और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

प्रार्थना बेहेरे की इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटी और फैंस ने शोक जताया. मराठी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के कई कलाकारों ने कमेंट कर उन्हें और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की.

इस साल की शुरुआत में पवित्र रिश्ता की एक और एक्ट्रेस प्रिया मराठे का भी निधन हो गया था. उन्होंने सीरियल में वर्षा का किरदार निभाया था. प्रिया मराठे मात्र 38 वर्ष की थीं और कैंसर से जूझ रही थीं. अब प्रार्थना बेहेरे के पिता के निधन की खबर से एक बार फिर पवित्र रिश्ता परिवार शोक में डूब गया है.