menu-icon
India Daily

'मैंने बदला ले लिया…', करण औजला पर चल रही अफवाहों के बीच कपिल शर्मा की एक्ट्रेस ने भी किया सिंगर को एक्सपोज

पंजाबी सिंगर करण औजला को लेकर सोशल मीडिया पर धोखा देने की अफवाहें चल रही थीं. इस बीच एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने एक वीडियो शेयर कर पूरी कहानी अपने नजरिये से रखी. उन्होंने अनफॉलो किए जाने पर नाराजगी जताई लेकिन साथ ही करण औजला की पत्नी के प्रति जिम्मेदारी की तारीफ भी की.

babli
Edited By: Babli Rautela
'मैंने बदला ले लिया…', करण औजला पर चल रही अफवाहों के बीच कपिल शर्मा की एक्ट्रेस ने भी किया सिंगर को एक्सपोज
Courtesy: Social Media

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम करण औजला को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें चल रही थीं. कुछ पोस्ट और दावों में कहा गया कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है. इन अफवाहों ने तेजी से तूल पकड़ा और फैंस के बीच भ्रम की स्थिति बन गई. इसी दौरान एक अलग मोड़ तब आया जब पारुल गुलाटी ने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी.

पारुल गुलाटी ने अपने वीडियो में साफ किया कि वह करण औजला को निजी रूप से नहीं जानतीं. उन्होंने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के कारण करण के गानों और लिरिक्स की फैन बनीं. एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात करण औजला से हुई थी. मंच से पहचान मिलने और हाथ हिलाने का वह पल उनके लिए खास था. बाद में उनसे मिलने का मौका मिला और उस मुलाकात को उन्होंने यादगार बताया.

करण औजला ने सोशल मीडिया से हटाया

पारुल ने बताया कि इवेंट के कुछ समय बाद करण औजला ने उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो बैक किया. यह उनके लिए खुशी की बात थी. लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने देखा कि करण ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है और फॉलोअर्स लिस्ट से भी हटा दिया है. इस बात पर उन्हें हैरानी हुई और थोड़ी नाराजगी भी महसूस हुई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parul Gulati 🤍 (@gulati06)

पारुल गुलाटी ने कहा कि उन्होंने इस अनफॉलो के पीछे एक ही वजह समझी. उनके मुताबिक करण औजला अपनी पत्नी को खुश और सुरक्षित रखने के लिए ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने माना कि एक बड़े पॉप स्टार का इस तरह ध्यान देना अजीब लगा लेकिन उन्होंने इसे रिश्ते की जिम्मेदारी से जोड़कर देखा.

अफवाहों के बीच समर्थन

अनफॉलो को लेकर निजी नाराजगी के बावजूद पारुल गुलाटी ने करण औजला का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी करण के गाने पसंद हैं और वह ऐसे कलाकार का साथ देंगी जो अपने रिश्ते और अपनी पत्नी के लिए खड़ा रहता है. यह बयान ऐसे समय आया जब सोशल मीडिया पर नकारात्मक बातें तेजी से फैल रही थीं.

इस पूरे विवाद के बीच कनाडा की एक आर्टिस्ट ने करण औजला पर गंभीर आरोप लगाए. इस आर्टिस्ट का दावा था कि रिश्ते के दौरान उन्हें करण की शादी के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि बाद में उन्हें चुप कराने और बदनाम करने की कोशिश की गई. उनका कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की बात भी सामने आई है और वह अपना पक्ष सार्वजनिक रूप से रखने की तैयारी में हैं.