menu-icon
India Daily

शादी की 25वीं सालगिरह पर अक्षय कुमार का खुलासा, सास डिंपल कपाड़िया ने दी थी खास सलाह

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अक्षय ने बताया कि उनकी सास डिंपल कपाड़िया ने शादी के दिन उनसे क्या कहा था. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
शादी की 25वीं सालगिरह पर अक्षय कुमार का खुलासा, सास डिंपल कपाड़िया ने दी थी खास सलाह
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और लेखिका एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई. यह कपल साल 2001 में शादी के बंधन में बंधा था. इतने सालों बाद भी दोनों की बॉन्डिंग और मस्ती फैंस को खूब पसंद आती है. अक्षय और ट्विंकल की शादी मुंबई के जुहू इलाके में एक बेहद निजी समारोह में हुई थी. इस शादी में सिर्फ 50 करीबी मेहमान शामिल हुए थे. सेलिब्रिटी डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के बुटीक में यह सादगी भरा आयोजन हुआ था. अक्षय पहले भी अपनी शादी को जल्दी तय हुई शादी बता चुके हैं.

अपनी शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने शादी के दिन का एक मजेदार किस्सा भी साझा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

सास डिंपल कपाड़िया ने दी थी सलाह

अक्षय कुमार ने बताया कि शादी के दिन उनकी सास डिंपल कपाड़िया ने उनसे कहा था कि जिंदगी में अजीब हालात में जोर से हंसने के लिए तैयार रहना क्योंकि उनकी बेटी बिल्कुल वैसा ही करेगी. अक्षय ने कहा कि पच्चीस साल बाद उन्हें समझ आया कि उनकी सास कभी झूठ नहीं बोलती थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा कि ट्विंकल सीधे चलने से ज्यादा जिंदगी में डांस करना पसंद करती हैं. उन्होंने अपनी पत्नी को वह इंसान बताया जो उन्हें हंसाती है सोचने पर मजबूर करती है और कभी कभी हल्का सा परेशान भी करती है. अक्षय ने कहा कि यह पच्चीस साल की दीवानगी है जिसे वह दोनों प्यार करते हैं.

फैंस ने लुटाया प्यार

अक्षय के इस एनिवर्सरी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस जोड़ी को बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल बताया और उनके लंबे और खुशहाल रिश्ते की तारीफ की.

शादी के एक साल बाद साल दो हजार दो में अक्षय और ट्विंकल के घर बेटे आरव का जन्म हुआ. इसके बाद साल दो हजार बारह में उनकी बेटी नितारा ने परिवार में खुशियां बढ़ाईं. अक्षय अक्सर अपने परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हैं.