menu-icon
India Daily

Parineeti Chopra Pregnant: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने सुनाई गुड न्यूज

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के घर जल्द ही खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है. इस कपल ने हाल ही में अपनी पहले बेबी के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. 25 अगस्त, 2025 को परिणीति और राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रशंसकों के साथ यह खास अनाउसमेंट की, जिसने सभी को एक्साइटेड कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Parineeti Chopra Pregnant
Courtesy: social media

Parineeti Chopra Announce Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के घर जल्द ही खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है. इस कपल ने हाल ही में अपनी पहले बेबी के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. 25 अगस्त, 2025 को परिणीति और राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रशंसकों के साथ यह खास अनाउसमेंट की, जिसने सभी को एक्साइटेड कर दिया.

परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में उदयपुर के शानदार ताज लेक पैलेस में एक शानदार शादी की थी. उनकी शादी में परिवार, करीबी दोस्त और कई बड़े राजनेता शामिल हुए थे. शादी के बाद से ही परिणीति के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अभिनेत्री ने पहले इन खबरों को खारिज कर दिया था. अब इस कपल ने खुद इस गुड न्यूज की पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में परिणीति और राघव ने एक छोटे से केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 1+1=3 लिखा था, साथ में छोटे पैरों के निशान बने हैं. इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले पार्क के बीच टहलते नजर आए. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... जल्द आ रहा है 🧿🐣💕 असीम आशीर्वाद." इस खबर ने उनके प्रशंसकों और दोस्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है.

लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी परिणीति और राघव की मुलाकात

बता दें कि परिणीति और राघव की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. दोनों की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी, लेकिन उनकी दोस्ती तब प्यार में बदली जब परिणीति पंजाब में अपनी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं. राघव ने वहां उनसे मुलाकात की और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. मई 2023 में दिल्ली में उनकी सगाई हुई और फिर उदयपुर में शादी ने उनकी कहानी को और खूबसूरत बना दिया.