menu-icon
India Daily

Param Sundari Collection Day 6: रिलीज के छठे दिन 'परम सुंदरी' ने लगाई छलांग, सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने बटोर लिए इतने नोट

'परम सुंदरी' ने छठे दिन लगभग 0.38 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 30.38 करोड़ रुपये हो गया है. पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानी रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 3.25 करोड़ रुपये रह गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Param Sundari Collection Day 6
Courtesy: social media

Param Sundari Collection Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला परफॉर्म किया है. 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की थी, लेकिन सोमवार को कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि मंगलवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और अब छठे दिन यानी बुधवार को भी इसने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 'परम सुंदरी' ने छठे दिन लगभग 0.38 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 30.38 करोड़ रुपये हो गया है. पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानी रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 3.25 करोड़ रुपये रह गया था. मंगलवार को फिर से उछाल के साथ फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 34.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

रिलीज के छठे दिन 'परम सुंदरी' ने लगाई छलांग

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिल्ली के एक युवक और केरल की एक लड़की की क्रॉस-कल्चरल प्रेम कहानी है. सिद्धार्थ और जाह्नवी की ताजा जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है, हालांकि कुछ समीक्षकों ने कहानी को औसत बताया है. फिल्म का संगीत, खासकर 'परदेसिया' गाना, पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है. केरल की खूबसूरत लोकेशंस और सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म को मडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें संजय कपूर, रंजी पणिक्कर और मनजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं.