ट्रॉफी नहीं तो किसके लिए बिग बॉस के घर में गए थे शक्ति कपूर?
Babli Rautela
2025/09/03 13:05:31 IST
शक्ति कपूर का जन्मदिन
आज 3 सितंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Credit: Pinterest45 साल का फिल्मी सफर
शक्ति कपूर ने 1980 में 'कुर्बानी' से बॉलीवुड में कदम रखा और 700 से अधिक फिल्मों में काम किया.
Credit: Pinterestहिंदी से लेकर रीजनल सिनेमा तक
हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया है.
Credit: Pinterest'बिग बॉस' में शक्ति की एंट्री
2011 में 'बिग बॉस सीजन 5' में शक्ति कपूर 28 दिनों तक रहे, जिसे सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया थाट्रॉफी नहीं, कुछ और था मकसद
शक्ति ने 'बिग बॉस' में ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि शराब छोड़ने की अपनी इच्छाशक्ति साबित करने के लिए हिस्सा लिया. .
Credit: Pinterestट्रॉफी नहीं, क्या था मकसद
शक्ति ने 'बिग बॉस' में ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि शराब छोड़ने की अपनी इच्छाशक्ति साबित करने के लिए हिस्सा लिया.
Credit: Pinterestशराब से दूरी का संकल्प
शो में जाने से पहले शराब पीने वाले शक्ति ने वहां शराब छू तक नहीं, ये साबित करने के लिए कि वो बिना इसके रह सकते हैं.
Credit: Pinterestपरिवार को गर्व
शो से बाहर आने के बाद बेटी श्रद्धा कपूर ने पिता की इस उपलब्धि पर गर्व जताया.
Credit: Pinterestशक्ति का अनोखा अंदाज
शक्ति कपूर का ये कदम उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बना, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को और सराहते हैं.
Credit: Pinterest