ट्रॉफी नहीं तो किसके लिए बिग बॉस के घर में गए थे शक्ति कपूर?


Babli Rautela
03 Sep 2025

शक्ति कपूर का जन्मदिन

    आज 3 सितंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.

45 साल का फिल्मी सफर

    शक्ति कपूर ने 1980 में 'कुर्बानी' से बॉलीवुड में कदम रखा और 700 से अधिक फिल्मों में काम किया.

हिंदी से लेकर रीजनल सिनेमा तक

    हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया है.

'बिग बॉस' में शक्ति की एंट्री

    2011 में 'बिग बॉस सीजन 5' में शक्ति कपूर 28 दिनों तक रहे, जिसे सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया थाट्रॉफी नहीं, कुछ और था मकसद शक्ति ने 'बिग बॉस' में ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि शराब छोड़ने की अपनी इच्छाशक्ति साबित करने के लिए हिस्सा लिया. .

ट्रॉफी नहीं, क्या था मकसद

    शक्ति ने 'बिग बॉस' में ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि शराब छोड़ने की अपनी इच्छाशक्ति साबित करने के लिए हिस्सा लिया.

शराब से दूरी का संकल्प

    शो में जाने से पहले शराब पीने वाले शक्ति ने वहां शराब छू तक नहीं, ये साबित करने के लिए कि वो बिना इसके रह सकते हैं.

परिवार को गर्व

    शो से बाहर आने के बाद बेटी श्रद्धा कपूर ने पिता की इस उपलब्धि पर गर्व जताया.

शक्ति का अनोखा अंदाज

    शक्ति कपूर का ये कदम उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बना, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को और सराहते हैं.

More Stories