menu-icon
India Daily

Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ फ्रेंचाइजी को ले जाएंगे 500 करोड़ के पार? रिलीज से पहले 'बागी 4' ने करोड़ों में कर ली कमाई

'बागी 4' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह धमाकेदार अंदाज में सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले दिन की बुकिंग में धीमी शुरुआत की है, लेकिन फैंस और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि यह बागी फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचा सकती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Baaghi 4 Advance Booking
Courtesy: social media

Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह धमाकेदार अंदाज में सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले दिन की बुकिंग में धीमी शुरुआत की है, लेकिन फैंस और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि यह बागी फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचा सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार, 3 सितंबर को सुबह 11 बजे तक फिल्म ने पहले दिन के लिए 1.19 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीट्स सहित 2.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

बागी फ्रेंचाइजी ने अब तक अपनी तीन फिल्मों- बागी (2016), बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) के जरिए कुल 428 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब चौथी किस्त के साथ, टाइगर श्रॉफ इस फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े तक ले जाने की कोशिश में हैं. ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान है कि 'बागी 4' लगभग 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जो फ्रेंचाइजी को इस मील के पत्थर तक पहुंचाने में मदद करेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ अपने किरदार रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी अहम भूमिकाओं में हैं. हरनाज इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें टाइगर के हाई-वोल्टेज स्टंट्स और संजय दत्त के खलनायक किरदार की झलक ने फैंस का उत्साह बढ़ाया है.

'द बंगाल फाइल्स' और 'द कंज्यूरिंग' से मिलेगी फिल्म को टक्कर

हालांकि फिल्म को पहले दिन की एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत मिली है, लेकिन रिलीज के करीब आने पर टिकट बिक्री में तेजी की उम्मीद है. 'बागी 4' को विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' और हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग' से टक्कर मिल रही है. फिर भी टाइगर की स्टार पावर और फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत दिला सकती है. क्या 'बागी 4' टाइगर के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और 500 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी? यह देखना रोमांचक होगा.