Criminal Justice 4 Fame Barkha Singh: बॉलीवुड के दमदार एक्टर पकंज त्रिपाठी के साथ वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आई एक्ट्रेस बरखा सिंह ने हाल ही में कास्टिंग काउच से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हालांकि उन्हें कभी सीधे तौर पर कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन एक बार उन्हें एक शॉकिंग ई-मेल मिला था, जिसमें एक साउथ इंडियन फिल्म के लिए 'समझौता' करने की मांग की गई थी. इस खुलासे ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.
जब साउथ फिल्म के लिए बरखा सिंह से की गई थी गंदी डिमांड
बरखा सिंह ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक खास पहचान बनाई है और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा. उनकी सहज अभिनय शैली और स्क्रीन उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा. बरखा ने वेब सीरीज जैसे 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' और 'मसाबा मसाबा' में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया है, जिसके लिए उन्हें काफी प्यार मिला.
बरखा ने अपने साक्षात्कार में बताया कि वह हमेशा अपने काम पर ध्यान देती हैं और अनुचित मांगों को साफ तौर पर नकार देती हैं. उस ई-मेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए हैरान करने वाला था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और ऐसी मांगों को ठुकरा दिया. बरखा ने यह भी कहा कि वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करतीं और मेहनत के बल पर आगे बढ़ना पसंद करती हैं.
मेहनत और लगन ने इस मुकाम तक पहुंचाया
बरखा की इस हिम्मत की प्रशंसा हो रही है. उन्होंने न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपनी बेबाकी से भी युवा कलाकारों के लिए एक मिसाल कायम की है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनके लाखों प्रशंसक उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बरखा ने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया.
एक्ट्रेस 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में आई फैंस को पसंद
'क्रिमिनल जस्टिस 4' में उनकी हालिया परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार को गहराई से निभा सकती हैं. बरखा का यह खुलासा इंडस्ट्री में व्याप्त कुछ गलत प्रथाओं पर भी सवाल उठाता है. उनके प्रशंसक उनकी हिम्मत और टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.