India Daily Webstory

42 की उम्र में जवान दिखने के लिए ये दवाईयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला?


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/28 13:50:57 IST
shefali_(3)

हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

    कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

India Daily
Credit: social media
shefali

मिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थीं एक्ट्रेस

    इसके अलावा वे लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थीं.

India Daily
Credit: social media
shefali_(1)

जवान दिखने के लिए ले रही थी ट्रीटमेंट

    अब शेफाली की मौत के बाद उनके डॉक्टर ने खुलासा किया है कि वे जवान दिखने के लिए कुछ ट्रीटमेंट करवा रही थीं.

India Daily
Credit: social media
shefali_(8)

5-6 साल से चल रही थी दवाई

    शेफाली के डॉक्टर ने बताया है कि एक्ट्रेस पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट का सहारा ले रही थीं.

India Daily
Credit: social media
shefali_(7)

इन दवाओं से रखती थी खुद को जवान

    डॉक्टर के अनुसार शेफाली विटामिन सी और ग्लूटाथियोन जैसी दवाओं का उपयोग कर रही थीं.

India Daily
Credit: social media
shefali_(6)

चेहरे की चमक बढ़ाते है ये एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स

    ये एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स आमतौर पर त्वचा को जवां बनाए रखने, झुर्रियों को कम करने और चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लिए जाते हैं.

India Daily
Credit: social media
shefali_(5)

पूरी तरह फिट थीं शेफाली

    डॉक्टर ने बताया कि शेफाली पूरी तरह फिट थीं और उन्हें कोई हृदय संबंधी बीमारी नहीं थी.

India Daily
Credit: social media
shefali_(10)

इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं

    हालांकि डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है.

India Daily
Credit: social media
shefali_(4)

स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं ये दवाईयां

    ये दवाईयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है.

India Daily
Credit: social media
More Stories