42 की उम्र में जवान दिखने के लिए ये दवाईयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला?
Antima Pal
2025/06/28 13:50:57 IST
हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत
कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
Credit: social mediaमिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थीं एक्ट्रेस
इसके अलावा वे लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थीं.
Credit: social mediaजवान दिखने के लिए ले रही थी ट्रीटमेंट
अब शेफाली की मौत के बाद उनके डॉक्टर ने खुलासा किया है कि वे जवान दिखने के लिए कुछ ट्रीटमेंट करवा रही थीं.
Credit: social media 5-6 साल से चल रही थी दवाई
शेफाली के डॉक्टर ने बताया है कि एक्ट्रेस पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट का सहारा ले रही थीं.
Credit: social mediaइन दवाओं से रखती थी खुद को जवान
डॉक्टर के अनुसार शेफाली विटामिन सी और ग्लूटाथियोन जैसी दवाओं का उपयोग कर रही थीं.
Credit: social mediaचेहरे की चमक बढ़ाते है ये एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स
ये एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स आमतौर पर त्वचा को जवां बनाए रखने, झुर्रियों को कम करने और चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लिए जाते हैं.
Credit: social mediaपूरी तरह फिट थीं शेफाली
डॉक्टर ने बताया कि शेफाली पूरी तरह फिट थीं और उन्हें कोई हृदय संबंधी बीमारी नहीं थी.
Credit: social mediaइस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं
हालांकि डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है.
Credit: social mediaस्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं ये दवाईयां
ये दवाईयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है.
Credit: social media