menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: 'बिग बॉस शापित है', शेफाली जरीवाला की मौत पर इन सितारों का छलका दर्द

Shefali Jariwala Death: 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया. मुंबई पुलिस के अनुसार, वह अंधेरी स्थित अपने घर पर बेहोश पाई गईं और उनकी मृत्यु का कारण अभी साफ नहीं है. शेफाली के निधन की खबर ने फैंस और सहकर्मियों को हैरान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया. मुंबई पुलिस के अनुसार, वह अंधेरी स्थित अपने घर पर बेहोश पाई गईं और उनकी मृत्यु का कारण अभी साफ नहीं है. शेफाली के निधन की खबर ने फैंस और सहकर्मियों को हैरान कर दिया है. बिग बॉस 13 की उनकी सह-प्रतियोगी हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए बिग बॉस को 'शापित' बताया. उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस, मुझे लगता है कि वह जगह शापित है.'

शेफाली की आखिरी एक्स पोस्ट 2 सितंबर 2024 को थी, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 13 के विजेता और अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया. उन्होंने लिखा, 'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त @sidharth_shukla,' और एक लाल दिल इमोजी जोड़ा.

शेफाली के निधन पर भावुक हुए ये सितारे

शेफाली के निधन पर बिग बॉस के सह-प्रतियोगियों ने गहरा दुख जताया. देवोलीना भट्टाचार्जी ने ज़ूम को बताया, 'मैं सदमे में हूं...कुछ समझ ही नहीं आ रहा...यकीन ही नहीं हो रहा.' काम्या पंजाबी ने कहा, 'यह बहुत चौंकाने वाली खबर है. मैं पूरी रात सो नहीं पाई. पराग के साथ मैंने ‘शक्ति’ में काम किया है. मैं कल्पना नहीं कर सकती कि वह क्या सह रहा होगा. मैं शहर से बाहर हूं, लेकिन लौटते ही पराग से मिलूंगी.' रोहन मेहरा ने शेफाली के साथ ‘क्लास ऑफ 2020 सीज़न 2’ में काम करने की यादें साझा कीं. उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करना शानदार अनुभव था. उनकी प्रतिभा, ऊर्जा और दयालुता ने हर दृश्य को रोशन किया. उनकी मुस्कान हमेशा मेरे साथ रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

शेफाली के निधन पर परिवार का दुख

मुंबई पुलिस को 27 जून की रात 1 बजे शेफाली की मृत्यु की सूचना मिली. एक अधिकारी ने कहा, 'उनका शव अंधेरी के घर पर मिला. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. मौत का कारण अभी अस्पष्ट है.' शेफाली को उनके पति पराग त्यागी ने बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. पराग को कूपर अस्पताल के बाहर पैपराजी से घिरे देखा गया, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर निजता की गुहार लगाई. शेफाली की मां सुनीता जरीवाला और राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ भी अस्पताल में शोकग्रस्त दिखे.

2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से शेफाली ने रातोंरात प्रसिद्धि पाई और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानी गईं. ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज में उनकी मौजूदगी ने उन्हें लोकप्रिय बनाया. बिग बॉस 13 में उनकी बेबाक शख्सियत ने दर्शकों का दिल जीता. उन्होंने 2014 में पराग त्यागी से शादी की थी, और उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया.