पाकिस्तान की हानिया आमिर या इंडिया की नीरू बाजवा? कौन है ज्यादा रईस


Antima Pal
23 Jun 2025

'सरदार जी 3' के ट्रेलर से चर्चा में आई हानिया

    हाल ही में रिलीज हुए 'सरदार जी 3' के ट्रेलर ने हानिया आमिर को चर्चा में ला दिया है.

पाकिस्तानी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं हानिया

    हानिया आमिर पाकिस्तानी सिनेमा और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

इन शो से मिली पॉपुलैरिटी

    उन्होंने ‘जानां’, ‘परवाज है जुनून’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे प्रोजेक्ट्स से खूब लोकप्रियता हासिल की.

ये है कमाई का मुख्य जरिया

    उनकी कमाई का मुख्य स्रोत एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया है

इतनी है हानिया की नेटवर्थ

    हानिया की कुल संपत्ति लगभग 48 करोड़ रुपये है.

पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं नीरू

    दूसरी ओर नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं.

इन फिल्मों से बनीं फैंस की फेवरेट

    ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘सौंकण सौंकने’ और ‘हौंसला रख’ जैसी फिल्मों ने उन्हें पंजाबी दर्शकों की फेवरेट बना दिया.

यहां से करती हैं एक्ट्रेस खूब कमाई

    नीरू न केवल एक्टिंग बल्कि प्रोडक्शन में भी एक्टिव हैं. उनकी कमाई का स्रोत उनकी फिल्में, टीवी शोज और प्रोडक्शन हाउस हैं.

इतनी है नेटवर्थ

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 111 करोड़ रुपए हैं.

एक फिल्म के लिए इतना वसूलती हैं एक्ट्रेस

    नीरू बाजवा एक फिल्म 1 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.

More Stories