India Daily Webstory

पाकिस्तान की हानिया आमिर या इंडिया की नीरू बाजवा? कौन है ज्यादा रईस


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/23 18:59:02 IST
sardar_ji_(9)

'सरदार जी 3' के ट्रेलर से चर्चा में आई हानिया

    हाल ही में रिलीज हुए 'सरदार जी 3' के ट्रेलर ने हानिया आमिर को चर्चा में ला दिया है.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(8)

पाकिस्तानी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं हानिया

    हानिया आमिर पाकिस्तानी सिनेमा और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(7)

इन शो से मिली पॉपुलैरिटी

    उन्होंने ‘जानां’, ‘परवाज है जुनून’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे प्रोजेक्ट्स से खूब लोकप्रियता हासिल की.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(10)

ये है कमाई का मुख्य जरिया

    उनकी कमाई का मुख्य स्रोत एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया है

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(6)

इतनी है हानिया की नेटवर्थ

    हानिया की कुल संपत्ति लगभग 48 करोड़ रुपये है.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(4)

पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं नीरू

    दूसरी ओर नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(5)

इन फिल्मों से बनीं फैंस की फेवरेट

    ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘सौंकण सौंकने’ और ‘हौंसला रख’ जैसी फिल्मों ने उन्हें पंजाबी दर्शकों की फेवरेट बना दिया.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(1)

यहां से करती हैं एक्ट्रेस खूब कमाई

    नीरू न केवल एक्टिंग बल्कि प्रोडक्शन में भी एक्टिव हैं. उनकी कमाई का स्रोत उनकी फिल्में, टीवी शोज और प्रोडक्शन हाउस हैं.

India Daily
Credit: social media
sardar_ji_(2)

इतनी है नेटवर्थ

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 111 करोड़ रुपए हैं.

India Daily
Credit: social media

एक फिल्म के लिए इतना वसूलती हैं एक्ट्रेस

    नीरू बाजवा एक फिल्म 1 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.

Credit: social media
More Stories