Who Is Mathira: लॉलीवुड इन दिनों लगातार विवादों का सामना कर रहा है. दरअसल, आए दिन सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस सिलसिले की शुरुआत टिकटोकर मिनाहिल मलिक से हुई, जिनका एक वीडियो उनके एक साथी टिकटोकर के साथ वायरल हुआ.
इसके बाद, टिकटोकर इम्शा रहमान भी इसी तरह के विवाद में फंस गईं और किसी भी विवाद से बचने के लिए सोशल मीडिया से दूर हो गईं.अब, इस विवाद में जानी-मानी टीवी होस्ट मथीरा का नाम भी जुड़ गया है.
मोहम्मद एक पाकिस्तानी मॉडल, टीवी होस्ट, डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस हैं. 32 वर्षीय मथीरा का जन्म हरारे, जिम्बाब्वे में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं पूरी की और बाद में अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आ गईं. मथीरा ने कई म्यूजिक वीडियो जैसे 'जादूगर', 'देसी बीट' और 'नचदी कमाल' में काम किया है. इसके अलावा, वह लोकप्रिय टीवी शोज 'लव इंडिकेटर', 'द इंस्टा शो विद मथीरा' और 'देसी रैपर' होस्ट कर चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह पाकिस्तान की एक जानी-मानी हस्ती हैं. अपने प्राइवेट वीडियो लीक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मथीरा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'लोग मेरा नाम और मेरी फोटोशूट की तस्वीरें गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें फर्जी बातें जोड़ रहे हैं. शर्म करें! मुझे इस बेकार विवाद से बाहर रखें.'
इस मामले को लेकर कई फैंस ने मथीरा का समर्थन किया, वहीं कुछ ने उन पर यह कहकर आरोप लगाया कि वह इस विवाद से सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रही हैं. मथीरा का यह विवाद अभी चर्चा में है और उनके फैंस को उम्मीद है कि सच्चाई जल्द सामने आएगी.