New OTT Releases: इस हफ्ते भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का धमाका होने वाला है! 19 से 25 अगस्त 2025 तक, कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनमें सलमान खान का बिग बॉस 19, काजोल की सुपरनैचुरल थ्रिलर मां और तमिल फिल्म मारीसन जैसी शानदार रिलीज शामिल हैं. आइए इस हफ्ते की नई ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट देखते हैं, जो नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी.
बिग बॉस 19 (24 अगस्त, जियो हॉटस्टार)
सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस के 19वें सीजन के साथ लौट रहे हैं. इस बार थीम है 'घरवालों की सरकार', जो दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देगी. यह शो पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और बाद में कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. प्रतियोगियों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रोमांच और ड्रामे की गारंटी है.
मां (22 अगस्त, जी5)
काजोल की नई हॉरर ड्रामा फिल्म मां एक रहस्यमयी गांव की कहानी है, जहां लड़कियां रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही हैं. यह सुपरनैचुरल थ्रिलर दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा. काजोल का दमदार अभिनय और कहानी का रोमांच इसे जरूर देखने लायक बनाता है.
मारीसन (22 अगस्त, नेटफ्लिक्स और सिम्पली साउथ)
फहद फासिल और वडिवेलु की तमिल क्राइम थ्रिलर मारीसन एक मजेदार और रोमांचक कहानी लाती है. यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी. एक चोर और एक अल्जाइमर रोगी के बीच की कहानी दर्शकों को हंसी और सस्पेंस का शानदार मिश्रण देगी.
थलाइवान थलाइवी (22 अगस्त, जी5) विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की यह तमिल फैमिली ड्रामा हंसी, इमोशन्स और प्रेरणा से भरी है.
स्टॉकिंग सामंथा (19 अगस्त, जियो हॉटस्टार) यह तीन हिस्सों की सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री एक महिला की दर्दनाक कहानी को दर्शाती है.
इनवेजन सीजन 3 (22 अगस्त, एप्पल टीवी+) यह साइंस-फिक्शन सीरीज पृथ्वी को बचाने की रोमांचक जंग को दिखाएगी.
ये सभी रिलीज हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रही हैं. चाहे आप ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर या रियलिटी शो के शौकीन हों, यह हफ्ता आपके लिए मनोरंजन से भरपूर है.