menu-icon
India Daily

House Arrest Controversy: उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लीलता दिखाने पर मुश्किलों में घिरे एजाज खान, NCW ने भेजा नोटिस

'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद अब उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शो के होस्ट एजाज खान लड़कियों से कपड़े उतारने का दबाव डालते हुए दिख रहे है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
House Arrest Controversy
Courtesy: social media

House Arrest Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद अब उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शो के होस्ट एजाज खान लड़कियों से कपड़े उतारने का दबाव डालते हुए दिख रहे है. 

उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लीलता दिखाने पर मुश्किलों में घिरे एजाज खान

अब वायरल हो रही क्लिप में 'हाउस अरेस्ट' के होस्ट एजाज खान को कथित तौर पर महिला कंटेस्टेंट पर पुरुष सह-प्रतियोगियों के साथ सेक्स पोजीशन करने और कैमरे पर कपड़े उतारने का दबाव डालते हुए दिखाया गया है, जबकि वे ऐसा करने से मना कर रही हैं. एपिसोड के वीडियो ने ऑनलाइन कड़ी आलोचना की है और महिलाओं के शोषण के बारे में देश भर में चर्चा शुरू कर दी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग NCW ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो हाउस अरेस्ट से एक परेशान करने वाली क्लिप के प्रसार के बाद अभिनेता एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन जारी किया है. आयोग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें ऑन-स्क्रीन मनोरंजन की आड़ में महिला प्रतिभागियों के प्रति जबरदस्ती व्यवहार दिखाया गया है.

एक आधिकारिक बयान में एनसीडब्ल्यू ने इस सामग्री की निंदा करते हुए कहा कि यह 'महिलाओं की गरिमा का खुलेआम उल्लंघन करती है, जबरदस्ती को सामान्य बनाती है. आयोग ने कहा अगर ये कृत्य सत्य सिद्ध होते हैं, तो भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत गंभीर दंडात्मक प्रावधानों को आकर्षित किया जा सकता है. एजाज खान और अग्रवाल दोनों को 9 मई, 2025 को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है.