menu-icon
India Daily

Naagin 7 New Promo: 'वो आ रही लेने इंतकाम...', अंधेरा-तूफानी जंगल और गुस्सैल हरा सांप, 'नागिन 7' का प्रोमो देख छूटेगा पसीना!

नागिन के सातवें सीजन को लेकर फैंस का क्रेज एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. दो साल से ज्यादा के इंतजार के बाद 'नागिन 7' का नया टीजर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को रहस्यमयी दुनिया में खींच ले जा रहा है. इस प्रोमो में एक अंधेरे, तूफानी जंगल का सीन दिखाया गया है, जहां बारिश की बूंदें गिर रही हैं और अचानक एक विशाल हरा सांप प्रकट होता है.

antima
Edited By: Antima Pal
Naagin 7 New Promo
Courtesy: social media

Naagin 7 New Promo: एकता कपूर की सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज नागिन के सातवें सीजन को लेकर फैंस का क्रेज एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. दो साल से ज्यादा के इंतजार के बाद 'नागिन 7' का नया टीजर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को रहस्यमयी दुनिया में खींच ले जा रहा है. इस प्रोमो में एक अंधेरे, तूफानी जंगल का सीन दिखाया गया है, जहां बारिश की बूंदें गिर रही हैं और अचानक एक विशाल हरा सांप प्रकट होता है. सांप की आंखों में बदले की आग झलक रही है, जो इशारा दे रही है कि इस बार की महानागिन का सफर और भी खतरनाक और रोमांचक होगा. टीजर के आखिर में आवाज आती है - 'वो आ रही है इंतकाम लेने...', जो फैंस को बांधे रखने के लिए काफी है.

मेकर्स ने यह टीजर कलर्स टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसके बाद एक्स और इंस्टाग्राम पर मीम्स और थ्योरीज की बाढ़ आ गई. फैंस कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं, 'ये तो कमाल का लग रहा है! नागिन की दुनिया में नया ट्विस्ट आएगा.' एक यूजर ने कहा, 'हर सीजन से ज्यादा इंटेंस लग रहा, जल्दी रिलीज करो!' प्रोमो में नागिन का चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन सिल्हूट में एक महिला को लाल साड़ी में शिवलिंग की ओर जाते हुए दिखाया गया है, जो पुरानी नागिनों की याद दिलाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब सबसे बड़ा सवाल- इस बार महानागिन कौन बनेगी? अफवाहों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. बिग बॉस 16 फेम प्रियंका, जो उड़ारियां से घर-घर मशहूर हुईं, नागिन का किरदार निभाएंगी. एकता कपूर ने खुद एक वीडियो में कन्फर्म किया कि दो नागिनें होंगी, जिनमें से एक प्रियंका हैं. वहीं डोनल बिष्ट को दूसरी नागिन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. डोनल, जो इमोशनल और 'बिग बॉस 15' से लोकप्रिय हैं, इस सीरीज में नेगेटिव शेड के साथ एंट्री ले सकती हैं. फैंस डिवाइडेड हैं- कुछ प्रियंका को परफेक्ट चॉइस बता रहे हैं, तो कुछ पुरानी नागिनों जैसे मौनी रॉय और अदा खान के फैंस प्रियंका को अनफिट कहकर ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'प्रियंका में वो ग्रेस नहीं जो नागिन चाहिए, डोनल बेहतर रहेगी.'

अविनाश मिश्रा मेल लीड के किरदार में आएंगे नजर!

'नागिन 7' में अविनाश मिश्रा मेल लीड के रूप में नजर आ सकते हैं, जबकि विशाल पांडे जैसे बिग बॉस कंटेस्टेंट भी जॉइन कर सकते हैं. एसएस थमन का बैकग्राउंड स्कोर और हाई-ऑक्टेन ड्रामा इस सीजन को ब्लॉकबस्टर बना सकता है. रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई, लेकिन प्रोमो पोस्ट-प्रोडक्शन में है, तो जल्द ही टीवी पर धमाल मचेगा.