menu-icon
India Daily

OG Release: ओजी रिलीज पर बेंगलुरु में बवाल, वीडियो में देखें कैसे बेकाबू हुए पवन कल्याण के फैंस

OG Release: पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओजी रिलीज के मौके पर बेंगलुरु में माहौल बेकाबू हो गया है. जश्न के दौरान हिंसा, स्क्रीन तोड़फोड़ और डीजे विवाद ने पुलिस को हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर दिया और इवेंट के मैनेजर सहित DJ को कस्टडी में लिया गया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
OG Release
Courtesy: Social Media

OG Release: तेलुगु सुपरस्टार और नेता पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म दे कॉल मी ओजी (ओजी) गुरुवार, 25 सितंबर को रिलीज हुई है. इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन और प्रकाश राज जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची, फैंस का जोश काबू से बाहर हो गया और जश्न के नाम पर बेंगलुरु की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई.

फिल्म की रिलीज के दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें फैंस डीजे बजाते और जोरदार नाचते हुए दिखाई दिए. लेकिन माहौल तब बिगड़ा जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचकर डीजे रोकने की कोशिश की और वहां मौजूद चीजों को तोड़ दिया. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे कार्यक्रम स्थल पर रखे ट्राइपॉड को भी तहस-नहस कर देते हैं.

पुलिस ने डीजे और आयोजकों को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस हरकत में आई और संध्या थिएटर से डीजे और कार्यक्रम आयोजकों को हिरासत में ले लिया. एक्स यूजर चेतन सूर्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संध्या थिएटर में, पुलिस ने डीजे और कार्यक्रम आयोजकों को हिरासत में ले लिया है. सिनेमा प्रेमी होने का मतलब यह नहीं है कि कोई इस तरह के बेपरवाह डीजे समारोहों में कानून तोड़ सकता है. कानूनी कार्रवाई करके, आपने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून सभी के लिए समान है.' वीडियो में पुलिस अधिकारियों को डीजे कंसोल जब्त करते और डीजे को जबरदस्ती पुलिस वैन में बैठाते देखा गया.

थिएटर में तलवार से फाड़ी स्क्रीन

जश्न का माहौल यहीं तक सीमित नहीं रहा. एक और वायरल वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें कुछ फैंस ने तलवार से सिनेमा स्क्रीन फाड़ दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर खचाखच भरा हुआ था. उत्साह में फैंस स्क्रीन के पास पहुंचे और उसे नुकसान पहुंचा दिया. इस घटना के बाद थिएटर प्रबंधन ने फौरन शो रोक दिया. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्क्रीन को हुए नुकसान से बाकी दर्शकों की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी.

बेंगलुरु पुलिस ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आयोजकों की लापरवाही और फैंस का अति-उत्साह इस विवाद की वजह बना.