menu-icon
India Daily

Israel Strikes Houthis: मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव! इजरायली एयर स्ट्राइक से दहली यमन की राजधानी सना, 6 की मौत; 86 हुए घायल

ये हमले यमन में बढ़ते तनाव का हिस्सा हैं, जहां हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच संघर्ष ने क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Israeli strikes on Yemen
Courtesy: x

यमन की राजधानी सना में रविवार (24 अगस्त) को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं. हुती विद्रोहियों, जो इस क्षेत्र को नियंत्रित करते हैं, उसने इसकी पुष्टि की. हुती स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, इन हमलों में 86 लोग घायल हुए. एक हुती सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि सना के मध्य में एक इमारत सहित कई स्थान निशाने पर थे, जिनमें एक पावर प्लांट और एक गैस स्टेशन शामिल थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए भयावह वीडियो में इमारतों के ऊपर काले धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं, जबकि पृष्ठभूमि में लोग डर से चीख रहे हैं. एक वीडियो में हमले के क्षेत्र में विशाल अग्नि गोला उठता दिखा. 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल और ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों के बीच कई बार गोलीबारी हो चुकी है.

जानिए इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने इन हमलों को जवाबी कार्रवाई बताया. IDF ने कहा, “हुती आतंकी शासन द्वारा इजरायल और उसके नागरिकों पर बार-बार किए गए हमलों के जवाब में ये हमले किए गए, जिसमें हाल के दिनों में इजरायली क्षेत्र की ओर सतह-से-सतह मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए गए थे.”

शुक्रवार देर रात हुती विद्रोहियों ने एक मिसाइल दागी थी, जिसके बारे में इजरायली अधिकारियों ने कहा कि यह “संभवतः हवा में ही टुकड़े-टुकड़े हो गई.” IDF ने बताया कि उन्होंने सना में हुती शासन की सैन्य संरचनाओं को निशाना बनाया, जिसमें राष्ट्रपति भवन के पास एक सैन्य स्थल, असर और हिजाज पावर प्लांट, और एक ईंधन भंडारण स्थल शामिल थे. 

पावर प्लांट्स पर हमले से बिजली आपूर्ति को हुआ नुकसान

IDF ने दावा किया, “पावर प्लांट्स पर हमले से सैन्य उद्देश्यों के लिए बिजली उत्पादन और आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है. इन संयंत्रों का उपयोग इस बात का और सबूत है कि हुती शासन नागरिक बुनियादी ढांचे का सैन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग करता है.