menu-icon
India Daily

बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रैक्टर और ट्रक कंटेनर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

ये घटना बुलंदशहर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास की है. यहां कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी के भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Container Hits Tractor
Courtesy: X@ANI

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार (25 अगस्त) की रात को एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घाटाल गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक कंटेनर ने श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दी. 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, घायलों को जिले के सरकारी हॉस्पिटल समेत जिले के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलों में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया.

जानिए क्या बोले SSP?

बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर एनएच 34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. करीब 60-61 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे. पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए... 8 लोगों की मौत हो गई है.

45 लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है. वो तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं... ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है. जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वो पुलिस की हिरासत में है..."

घटना के फौरन बाद एक्टिव हुआ प्रशासन

इस घटना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं. ये श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे, जहां वे जाहरपीर (गोगाजी) के दर्शन करने वाले थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया.

एसएसपी सिंह ने बताया, “घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया गया है.” साथ ही घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.