menu-icon
India Daily

टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग, फिल्म सिटी में मचा हड़कंप; Video

Anupamaa Serial: मुंबई के फिल्म सिटी स्थित एक टीवी शो के सेट पर आज सुबह 5 बजे अचानक आग लग गई. राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Anupamaa Set In Mumbai
Courtesy: X

Anupamaa Set In Mumbai: मुंबई के फिल्म सिटी स्थित एक टीवी शो के सेट पर आज सुबह 5 बजे अचानक आग लग गई. राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ठंडक का काम चल रहा है, लेकिन आग लगने के कारण की जांच जारी है. इस घटना पर भारतीय सिने श्रमिक संघ (AICWA) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

AICWA ने ट्वीट कर बताया कि यह आग इतनी भयंकर थी कि इसने पूरी सेट को नष्ट कर दिया. घटना उस समय हुई जब शूटिंग शुरू होने में महज दो घंटे का समय बाकी था और सेट पर फिल्म की तैयारियां चल रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त कई कामकाजी लोग और क्रू सदस्य सेट पर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग

AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'जहां एक ओर अनुपमा शो का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया, वहीं पास के अन्य सेट्स भी आग की चपेट में आ सकते थे, जिससे एक बड़ी आपदा हो सकती थी.' गुप्ता ने महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस घटना की उच्च न्यायिक जांच की मांग की है.

उन्होंने मुंबई श्रम आयुक्त और फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की, ताकि वे सुरक्षा नियमों की अनदेखी के लिए जिम्मेदार ठहराए जा सकें. AICWA के अनुसार, निर्माता सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते, क्योंकि उनकी साझेदारी और जानबूझकर लापरवाही के कारण हजारों श्रमिकों की जान जोखिम में रहती है.

सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप

AICWA ने यह भी आरोप लगाया है कि निर्माता और उत्पादन कंपनियां आग से संबंधित अनिवार्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करतीं. साथ ही, AICWA ने मांग की है कि इस घटना में शामिल सभी लोगनिर्माता, प्रोडक्शन कंपनी, टीवी नेटवर्क, फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और श्रम आयुक्तपर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएं.