menu-icon
India Daily

नकली पुलिसकर्मी ने रिटायर्ड पुलिस वाले को लगाया चूना, 1.5 लाख के सोने के गहने लेकर हुए फरार

Nagpur News: नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नकली पुलिसकर्मियों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 1.5 लाख रुपये के सोने की ज्वेलरी चुरा ली.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Nagpur News
Courtesy: Social Media

Nagpur News: नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नकली पुलिसकर्मियों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 1.5 लाख रुपये के सोने की ज्वेलरी चुरा ली. यह घटना रविवार सुबह मानेवाड़ा रोड के वेणु कॉर्नर होटल के पास हुई. रिटायर्ड सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, दशरथ धोंडाबाजी बरघाट को पुलिसकर्मी बनकर आए दो ठगों ने धोखा दिया और उनके गहनों को उड़ा लिया. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दशरथ धोंडाबाजी बरघाट (75) रविवार सुबह अपने घर से बाहर जा रहे थे, तभी दो लोग उनके पास आए. इन दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि इलाके में चोरियां बढ़ गई हैं और वे उन्हें आभूषण पहनकर बाहर घूमने से बचने की सलाह देने लगे. आरोपियों ने तुरंत उनसे गहनों को उतारने को कहा, यह कहकर कि ऐसा करना उनके लिए सुरक्षित होगा. जैसे ही बरघाट ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारी, दोनों ठग उन गहनों को लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद, बरघाट ने अजनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

क्यों हुआ शिकार?

रिटायर्ड पुलिसवाले ने बताया कि वे दोनों आरोपियों की बातों में आ गए थे और उनकी बातों को सच मानकर गहने उतार दिए. यह घटना इस बात को साबित करती है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग कितने चालाक हो सकते हैं, खासकर जब वे पुलिसकर्मी का रूप धारण कर लेते हैं.